नवीनतम लेख

आजा माँ तेनु अखियां उडीकदीयां (Aja Maa Tenu Ankhiyan Udeekdiyan)

आजा माँ तेनु अखियां उडीकदीयां।

अखियां उडीकदीयां, दिल वाजा मारदा॥

॥ आजा माँ तेनु ...॥


तेरे बिना कौन तेरे लाल को संभाले माँ,

आके एक बार मुझे गले से लगाले माँ।

दुःख इंतज़ार दा, दिल नहीं सहारदा,

अखियां उडीकदीयां, दिल वाजा मारदा॥

॥ आजा माँ तेनु ...॥


दरस दिखा के मेरे सारे दुःख टालदे,

भिक्षा दया की मेरी झोली मे डाल दे।

प्यासा हूँ प्यार दा, तेरे दीदार दा,

अखियां उडीकदीयां, दिल वाजा मारदा॥

॥ आजा माँ तेनु ...॥


आजा माँ तेनु अखियां उडीकदीयां।

अखियां उडीकदीयां, दिल वाजा मारदा॥


चटक रंग में (Chatak Rang Me)

चटक रंग में, मटक रंग में,
धनीलाल रंग में, गोपाल रंग में ।

नाम है तेरा कृष्ण कन्हैया नाथद्वारा सन्मुख होगा (Naam Hai Tera Krishna Kanhaiya)

नाम है तेरा कृष्ण कन्हैया,
नाथद्वारा सन्मुख होगा,

ऐसा दरबार कहाँ, ऐसा दातार कहाँ (Aisa Darbar Kahan Aisa Datar Kaha)

ऐसा दरबार कहाँ,
ऐसा दातार कहाँ,

भीष्म को इच्छा मृत्यु का वरदान कैसे मिला?

वेदों के रचयिता वेदव्यास जी ने महाभारत महाकाव्य की रचना की है। इस महाकाव्य में प्रमुख स्तंभ भीष्म पितामह को बताया गया है। हस्तिनापुर के राजा शांतनु का विवाह देवी गंगा से हुआ था।

यह भी जाने