नवीनतम लेख

बड़े तुम्हारे है उपकार मैया(Bade Tumhare Hai Upkar Maiya)

बड़े तुम्हारे है उपकार मैया,

तुमने जो होके दयाल,

हमारे दुःख दूर किए है ॥


बड़े तुम्हारे है उपकार मैया,

करके हमारा भी खयाल,

हमारे दुःख दूर किए है ॥


तू है मंगल करनी माँ,

तू ही चिंता हरनी माँ,

सारे जग में धूम तेरी,

तू है जग की जननी माँ,

गंगा जल सी पावन हो,

भक्तो की मन भावन हो,

सूखे नीरस जीवन में,

तुम ही दया का सावन हो,

ऋणी तुम्हारा है संसार मैया,

तुमने जो होके दयाल,

हमारे दुःख दूर किए है ॥


चरण तुम्हारे पड़े जहाँ,

खुशियां बरसे सदा वहां,

नजर दया की पड़ते ही,

हर मुश्किल हो जाए आसां,

जादू नाम तुम्हारा माँ,

तुम हो अमृत धारा माँ,

कंकड़ को जब छूती हो,

बने गगन का तारा माँ,

तुमको नमस्कार सौ बार मैया,

तुमने जो होके दयाल,

हमारे दुःख दूर किए है ॥


बड़े तुम्हारे है उपकार मईया,

तुमने जो होके दयाल,

हमारे दुःख दूर किए है ॥


बड़े तुम्हारे है उपकार मईया,

करके हमारा भी खयाल,

हमारे दुःख दूर किए है ॥

संतान सप्तमी 2024: जानें क्यों मनाई जाती है संतान सप्तमी और क्या है इस व्रत का शुभ मुहूर्त और महत्व

बात चाहे पति की लम्बी उम्र के लिए हरतालिका तीज और करवा चौथ का व्रत रखने की हो या फिर बच्चों के सुखी जीवन के लिए संतान सप्तमी के व्रत की, सनातन संस्कृति में मातृशक्ति ऐसे कई सारे व्रत धारण किए हुए हैं जो जगत कल्याण का आधार माना जाता है।

लागी तुम संग यारी मेरे बांके बिहारी (Laagi Tum Sang Yaari Mere Banke Bihari)

लागी तुम संग यारी,
मेरे बांके बिहारी,

गणपति तेरे चरणों की, पग धूल जो मिल जाए (Ganapati Tere Charno Ki Pag Dhool Jo Mil Jaye)

गणपति तेरे चरणों की,
बप्पा तेरे चरणों की,

Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare (मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे)

मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
भोले बाबा जी की आँखों के तारे