नवीनतम लेख

बालाजी के भक्तों सुनलो, बाबा का गुण गाया करो (Balaji Ke Bhakto Sun Lo Baba Ka Gun Gaya Karo)

बालाजी के भक्तों सुनलो,

बाबा का गुण गाया करो,

श्रद्धा और विश्वास प्रेम से,

उनकी ज्योत जगाया करो ॥


पवन देव के लाल और माँ,

अंजनी सुत का ध्यान धरो,

दुःख और कष्ट सताए जब जब,

याद उन्हें बस किया करो,

सुन्दरकाण्ड का वर्णन उनकी,

महिमा रोज सुनाया करो,

श्रद्धा और विश्वास प्रेम से,

उनकी ज्योत जगाया करो ॥


दिन मंगल का जब भी आए,

बाबा का उपवास करो,

लाल लंगोटा सिंदूर चढ़ाकर,

चालीसा का पाठ करो,

देसी घी के साथ चूरमा,

उनको भोग लगाया करो,

श्रद्धा और विश्वास प्रेम से,

उनकी ज्योत जगाया करो ॥


चरण पकड़ लिए हनुमत के जब,

राम जी कैसे भागेंगे,

राम की जब अनुकम्पा होगी,

सोए भाग्य भी जागेंगे,

स्वामी सेवक के रिश्ते का,

कुछ तो लाभ उठाया करो,

श्रद्धा और विश्वास प्रेम से,

उनकी ज्योत जगाया करो ॥


बड़े दयालु बाला मेरे,

लोग ये सारे कहते है,

भरे हुए भंडारों से वो,

झोलियाँ भरते रहते है,

जीवन मोड़ लिखे तो ‘बबली’,

बड़े प्रेम से गाया करो,

श्रद्धा और विश्वास प्रेम से,

उनकी ज्योत जगाया करो ॥


बालाजी के भक्तों सुनलो,

बाबा का गुण गाया करो,

श्रद्धा और विश्वास प्रेम से,

उनकी ज्योत जगाया करो ॥

गाइये गणपति सुबहो शाम(Gaiye Ganpati Subaho Shaam)

गाइये गणपति सुबहो शाम,
मंगलमूर्ति मंगलकारी,

नैनो में नींद भर आई(Naino Mein Neend Bhar Aayi)

नैनो में नींद भर आई बिहारी जू के,
नैनो में नींद भर आई रमण बिहारी जू के

वराह जयंती पर जानिए देश के प्रसिद्ध वराह मंदिरों के बारे में

तिरुमाला में नारियल पानी से होता है भगवान वराह का अभिषेक, वराह जयंती पर जानिए देश के प्रसिद्ध वराह मंदिरों के बारे में….

साँवरियो है सेठ, म्हारी राधा जी सेठाणी है(Sanwariyo Hai Seth Mhari Radha Ji Sethani Hai)

साँवरियो है सेठ,
म्हारी राधा जी सेठाणी है,

यह भी जाने