नवीनतम लेख

भारत के लिए भगवन का एक वरदान है गंगा (Bharat Ke Liye Bhagwan Ka Ek Vardan Hai Maa Ganga)

भारत के लिए भगवन का

एक वरदान है गंगा

सच पूछो तो इस देश की

पहचान है गंगा


हर हर गंगे, हर हर गंगे !

हर हर गंगे, हर हर गंगे !


गिरिराज हिमालय की बेटी

ये महान है गंगा

भारत माता के मस्तक का

अभिमान है गंगा


इस धरती के बेटो पर

एक अहसान है गंगा

लाखो करोडो होठो की

मुस्कान है गंगा


गंगा ही हिंदुस्तान

हिंदुस्तान है गंगा

सच पूछो तो इस देश की

पहचान है गंगा


हर हर गंगे, हर हर गंगे !

हर हर गंगे, हर हर गंगे !


है कोटि कोटि देवो के मदिर

इसके किनारे

मंगल ध्वनिया होती है

जहा पर सांझ सतरे


जुग जुग से इस माता ने

हमारे भाग्य सवेरे

ये जहा गयी बन गए

वह पर तीरथ प्यारे


इस अपनी प्यारी जन्म भूमि

की जान है गंगा

सच पूछो तो इस देश की

पहचान है गंगा


हर हर गंगे, हर हर गंगे !

हर हर गंगे, हर हर गंगे !


भारत के लिए भगवन का

एक वरदान है गंगा

सच पूछो तो इस देश की

पहचान है गंगा


हर हर गंगे, हर हर गंगे !

हर हर गंगे, हर हर गंगे !

शिवलिंग की सबसे पहले किसने की थी पूजा?

महाशिवरात्रि भगवान शिव की आराधना का एक महापर्व है। इस दिन को भगवान शिव की कृपा के लिए सबसे खास माना जाता है। महाशिवरात्रि को लेकर कई धार्मिक मान्यताएं और कथाएं जुड़ी हुई हैं।

बालाजी म्हारा कष्ट निवारो जी: भजन (Balaji Mhara Kasht Niwaro Ji)

बालाजी म्हारा कष्ट निवारो जी,
दुखड़ा का मारया हाँ,

तुम्हारी जय हो वीर हनुमान(Tumhari Jai Ho Veer Hanuman Bhajan)

तुम्हारी जय हो वीर हनुमान,
ओ रामदूत मतवाले हो बड़े दिल वाले,

मेरा दिल तो दीवाना हो गया, मुरली वाले तेरा (Mera Dil To Deewana Ho Gaya Murli Wale Tera)

मेरा दिल तो दीवाना हो गया, मुरली वाले तेरा,

यह भी जाने