नवीनतम लेख

जय माता दी गाये जा, मैया को मनाये जा (Jai Mata Di Gaye Ja Maiya Ko Manaye Ja)

जय माता दी गाये जा,

मैया को मनाये जा,

माता से कर अरदास तू,

मैया पे रख विश्वास तू,

जय माता दी गायें जा,

मैया को मनाये जा ॥


जिसने माता का है नाम लिया,

पल में माँ ने उसका काम किया,

कभी भी उसकी नैया ना डूबी,

जिसको मेरी माँ ने थाम लिया,

माँ साथ है, तो क्या बात है,

मैया का बन जा दास तू,

मैया पे रख विश्वास तू,

जय माता दी गायें जा,

मैया को मनाये जा ॥


जब भी कोई संकट आ जाए,

जब भी तेरा मन ये घबराए,

रखना भरोसा माता रानी पर,

बाल ना बांका तेरा हो पाए,

माँ साथ है, तो क्या बात है,

ना होना कभी निराश तू,

मैया पे रख विश्वास तू,

जय माता दी गायें जा,

मैया को मनाये जा ॥


बड़ी ही ममतामई मेरी मैया,

रखती भक्तों पर अपनी छैया,

‘सौरभ मधुकर’ चरण पकड़ ले तू,

ये छोड़ेगी ना तेरी बैया,

माँ साथ है, तो क्या बात है,

मैया से कह दे आज तू,

मैया पे रख विश्वास तू,

जय माता दी गायें जा,

मैया को मनाये जा ॥


जय माता दी गाये जा,

मैया को मनाये जा,

माता से कर अरदास तू,

मैया पे रख विश्वास तू,

जय माता दी गायें जा,

मैया को मनाये जा ॥

भटकूं क्यों मैं भला, संग मेरे है सांवरा (Bhatku Kyun Main Bhala Sang Mere Hai Sanwara)

भटकूं क्यों मैं भला,
संग मेरे है सांवरा,

कदम कदम पर रक्षा करता (Kadam Kadam Par Raksha Karta)

कदम कदम पर रक्षा करता,
घर घर करे उजाला उजाला,

होली पर सभी राशियों के करने वाले विशेष उपाय

होली फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है, जिसके 8 दिन पहले होलाष्टक तिथि रहती है। आध्यात्मिक ग्रंथों के अनुसार इस समय ब्रह्मांडीय ऊर्जा बहुत अधिक होती है तथा ग्रह अपने स्थान बदलते हैं।

मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे(Meri Jholi Chhoti Padgayi Re Itna Diya Meri Mata)

मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे,
इतना दिया मेरी माता।