नवीनतम लेख

भरोसा कर तू ईश्वर पर (Bharosa Kar Tu Ishwar Par)

भरोसा कर तू ईश्वर पर,

तुझे धोखा नहीं होगा ।

यह जीवन बीत जायेगा,

तुझे रोना नहीं होगा ॥


कभी सुख है कभी दुख है,

यह जीवन धूप-छाया है ।

हँसी में ही बिता डालो,

बिताना ही यह माया है ॥


जो सुख आवे तो हंस लेना,

जो दुःख आवे तो सह लेना ।

न कहना कुछ कभी जग से,

प्रभु से ही तू कह लेना ॥


यह कुछ भी तो नहीं जग में,

तेरे बस कर्म की माया ।

तू खुद ही धूप में बैठा,

लखे निज रूप की छाया ॥


कहां पे था, कहां तू था,

कभी तो सोच ए बन्दे !

झुकाकर शीश को कह दे,

प्रभु वन्दे ! प्रभु वन्दे ॥

नंगे नंगे पाँव चल आ गया री(Nange Nange Paon Chal Aagaya Ri)

नंगे नंगे पाँव चल आगया री माँ,
इक तेरा पुजारी ॥

माता लक्ष्मी के 108 नाम

माता लक्ष्मी, धन, समृद्धि और सौभाग्य की देवी, भक्तों के जीवन में सुख-शांति और वैभव लाने वाली हैं। उनकी पूजा-वंदना से सभी तरह की आर्थिक समस्याओं का समाधान होता है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है।

हनुमान जी मिलेंगे, राम राम बोल (Hanuma Ji Milenge Ram Ram Bol)

हनुमान जी मिलेंगे,
राम राम बोल,

मंगलदेव की पूजा किस विधि से करें?

ज्योतिष शास्त्र में मंगलदेव को युद्ध का देवता कहा जाता है। इनकी पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को ऊर्जा और साहस मिलती है। वहीं अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल उच्च स्थिति मे होते हैं, तो उन्हें मांगलिक कहा जाता है।

यह भी जाने