नवीनतम लेख

मेरी विनती सुनो हनुमान, शरण तेरी आया हूँ (Meri Vinti Suno Hanuman Sharan Teri Aaya Hun)

मेरी विनती सुनो हनुमान,

शरण तेरी आया हूँ,

आया हूँ जी आया हूँ,

शरण तेरी मैं आया हूँ,

पत रखना दयानिधान,

शरण तेरी आया हूँ,

मेरी विनती सुनों हनुमान,

शरण तेरी आया हूँ ॥


तुम बलबुद्धि के दाता हो,

तुम मेरे भाग्य विधाता हो,

तुम सकल गुणों की खान,

शरण तेरी आया हूँ,

मेरी विनती सुनों हनुमान,

शरण तेरी आया हूँ ॥


तुम संकट मोचन कारी हो,

बाबा शिव शंकर अवतारी हो,

तुम सा ना कोई बलवान,

शरण तेरी आया हूँ,

मेरी विनती सुनों हनुमान,

शरण तेरी आया हूँ ॥


तेरी हर घर में होती पूजा,

कोई और नहीं तुमसे दूजा,

रखते हो सबका मान,

शरण तेरी आया हूँ,

मेरी विनती सुनों हनुमान,

शरण तेरी आया हूँ ॥


बस मुझको भरोसा तेरा है,

बाबा कोई नहीं यहाँ मेरा है,

तेरा ‘भीमसेन’ नादान,

शरण तेरी आया हूँ,

मेरी विनती सुनों हनुमान,

शरण तेरी आया हूँ ॥


मेरी विनती सुनो हनुमान,

शरण तेरी आया हूँ,

आया हूँ जी आया हूँ,

शरण तेरी मैं आया हूँ,

पत रखना दयानिधान,

शरण तेरी आया हूँ,

मेरी विनती सुनों हनुमान,

शरण तेरी आया हूँ ॥

माँ शारदे कहाँ तू, वीणा बजा रही हैं(Maa Sharde Kaha Tu Veena Baja Rahi Hain)

माँ शारदे कहाँ तू,
वीणा बजा रही हैं,

माँ दुर्गा माँ काली की आरती (अम्बे तू है जगदम्बे काली)

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाये भारती, ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

भोले ओ भोले आया दर पे (Bhole O Bhole Aaya Dar Pe)

भोले ओ भोले आया दर पे,
मेरे सिर पे,

विश्वेश्वर व्रत कथा

सनातन धर्म में प्राचीन काल से ही विश्वेश्वर व्रत भगवान शिव को समर्पित एक अत्यंत पवित्र व्रत है। इस व्रत को शिव जी की कृपा प्राप्त करने के उद्देश्य से रखा जाता है।

यह भी जाने