नवीनतम लेख

मेरी विनती सुनो हनुमान, शरण तेरी आया हूँ (Meri Vinti Suno Hanuman Sharan Teri Aaya Hun)

मेरी विनती सुनो हनुमान,

शरण तेरी आया हूँ,

आया हूँ जी आया हूँ,

शरण तेरी मैं आया हूँ,

पत रखना दयानिधान,

शरण तेरी आया हूँ,

मेरी विनती सुनों हनुमान,

शरण तेरी आया हूँ ॥


तुम बलबुद्धि के दाता हो,

तुम मेरे भाग्य विधाता हो,

तुम सकल गुणों की खान,

शरण तेरी आया हूँ,

मेरी विनती सुनों हनुमान,

शरण तेरी आया हूँ ॥


तुम संकट मोचन कारी हो,

बाबा शिव शंकर अवतारी हो,

तुम सा ना कोई बलवान,

शरण तेरी आया हूँ,

मेरी विनती सुनों हनुमान,

शरण तेरी आया हूँ ॥


तेरी हर घर में होती पूजा,

कोई और नहीं तुमसे दूजा,

रखते हो सबका मान,

शरण तेरी आया हूँ,

मेरी विनती सुनों हनुमान,

शरण तेरी आया हूँ ॥


बस मुझको भरोसा तेरा है,

बाबा कोई नहीं यहाँ मेरा है,

तेरा ‘भीमसेन’ नादान,

शरण तेरी आया हूँ,

मेरी विनती सुनों हनुमान,

शरण तेरी आया हूँ ॥


मेरी विनती सुनो हनुमान,

शरण तेरी आया हूँ,

आया हूँ जी आया हूँ,

शरण तेरी मैं आया हूँ,

पत रखना दयानिधान,

शरण तेरी आया हूँ,

मेरी विनती सुनों हनुमान,

शरण तेरी आया हूँ ॥

तेरे नाम का दीवाना, तेरे द्वार पे आ गया है: भजन (Tere Naam Ka Diwana Tere Dwar Pe Aa Gaya Hai)

तेरे नाम का दीवाना,
तेरे द्वार पे आ गया है,

हनुमान तेरी कृपा का भंडारा चल रहा है (Hanuman Teri Kirpa Ka Bhandara Chal Raha Hai)

हनुमान तेरी कृपा का भंडारा चल रहा है,
हर और घना अँधेरा मेरा दीप जल रहा है,

मोक्षदा एकादशी पर दुर्लभ संयोग

हर वर्ष मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी मनाई जाती है। इस वर्ष 11 दिसंबर 2024 को यह पावन पर्व मनाया जाएगा। इस दिन गीता जयंती का भी पर्व होता है।

वीरविंशतिकाख्यं श्री हनुमत्स्तोत्रम्

लाङ्गूलमृष्टवियदम्बुधिमध्यमार्ग , मुत्प्लुत्ययान्तममरेन्द्रमुदो निदानम्।

यह भी जाने