नवीनतम लेख

दीदार, करने आया तेरे द्वार (Deedar Karne Aaya Tere Dwar)

कन्हैया का दीदार,

करने आया तेरे द्वार ॥


अलख जगा के जोगी,

आया तेरे द्वार,

आया तेरे द्वार मैया,

आया तेरे द्वार,

कन्हैंया का दीदार,

करने आया तेरे द्वार ॥


अंग विभूत गले रुण्ड माला,

डम डम डमरू बजाने वाला,

गले में सर्पो का है हार,

गले में सर्पो का है हार,

कन्हैंया का दीदार,

करने आया तेरे द्वार ॥


भिक्षा ले के निकली नंदरानी,

जोगी को देख के जी घबराए,

जोगी मेरो डर जाएगो लाल,

जोगी मेरो डर जाएगो लाल,

कन्हैंया का दीदार,

करने आया तेरे द्वार ॥


भिक्षा का मैं करके बहाना,

ये लाला को तूने नहीं पहचाना,

तू है भोली बड़ो तेरो भाग,

तू है भोली बड़ो तेरो भाग,

कन्हैंया का दीदार,

करने आया तेरे द्वार ॥


तेरा लाला है जग उजियारा,

सच्चिदानंद सबका रखवाला,

ये है भक्तो का भगवान,

ये है भक्तो का भगवान,

कन्हैंया का दीदार,

करने आया तेरे द्वार ॥


अलख जगा के जोगी,

आया तेरे द्वार,

आया तेरे द्वार मैया,

आया तेरे द्वार,

कन्हैया का दीदार,

करने आया तेरे द्वार ॥


ये होगा साल का सबसे छोटा दिन

प्रत्येक साल में एक दिन सबसे छोटा होता है। दरअसल, इस दिन सूर्य धरती के दक्षिणी गोलार्ध में अपने चरम बिंदु पर होता है। ज्योतिष के अनुसार साल के सबसे छोटे दिन तक भगवान सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर चुके होते हैं।

ब्रह्मा जी की पूजा विधि

ब्रह्मा जी, जिन्हें सृष्टि के रचयिता के रूप में जाना जाता है, के कई मंदिर होने के बावजूद उनका सबसे प्रसिद्ध मंदिर राजस्थान के पुष्कर में स्थित है।

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान कब करें

धार्मिक मान्यता के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करना अत्यंत शुभ माना जाता है। इस दिन गंगा स्नान करने और उचित दान-पुण्य करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष का मार्ग भी प्रशस्त होता है।

यह भी जाने