नवीनतम लेख

Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare (मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे)

मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे

भोले बाबा जी की आँखों के तारे

प्रभु सभा बीच में आ जाना आ जाना

॥ मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ॥


तेरी काया कंचन कंचन,

किरणों का है जिसमे बसेरा।

तेरी सूंड सुंडाली मूरत,

तेरी आँखों मे खुशियों का डेरा ।

तेरी महिमा अपरम्पार,

तुझको पूजे ये संसार ।

प्रभु अमृत रस बरसा जाना, आ जाना ।

॥ मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ॥


प्रभु भजन तुम्हारे गाएं,

सबसे पहले हम तुमको मनाएं ।

धुप दीपो की ज्योति जलाएं,

मन मंदिर मे झांकी सजाएं ।

मेरे भोले भगवान,

दे दो भक्ति का दान ।

प्रभु नैया पार लगा जाना, आ जाना ।

॥ मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ॥


मेरे विधन विनाशक देवा,

सबसे पहले करें तेरी सेवा ।

सारे जग मे आनंद छाया,

बोलो जय जय गजानंद देवा ।

बाजे सुर और ताल,

तेरा गुण गाये संसार ।

घुंघरू की खनक खनक जाना, आ जाना ।

॥ मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ॥

मेरी वैष्णो मैया, तेरी महिमा अपरम्पार (Meri Vaishno Maiya Teri Mahima Aprampar)

मेरी वैष्णो मैया,
तेरी महिमा अपरम्पार,

श्री शीतलनाथ चालीसा (Shri Sheetalnath Chalisa)

शीतल हैं शीतल वचन, चन्दन से अधिकाय ।
कल्प वृक्ष सम प्रभु चरण, हैं सबको सुखकाय ।।

महाशिवरात्रि पर चंद्र देव बदलेंगे चाल

सनातन धर्म में महाशिवरात्रि बेहद खास मानी गई है। यह दिन देवो के देव महादेव और माता पार्वती को समर्पित है। पौराणिक मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव का माता पार्वती के साथ विवाह हुआ था।

भभूती रमाये बाबा भोले नाथ आए(Bhabhuti Ramaye Baba Bholenath Aaye)

भभूती रमाये बाबा भोले नाथ आए,
भोले नाथ आए बाबा डमरू बजाए,