नवीनतम लेख

गुणवान मेरे गणपति बुद्धि के है दाता (Gunwan Mere Ganpati Buddhi Ke Hain Data)

गुणवान मेरे गणपति बुद्धि के है दाता

है मेरे दाता सबके दाता भाग्यविधाता ।

मेरे दाता,मेरे दाता, मेरे दाता, मेरे दाता

है मेरे दाता सबके दाता भाग्यविधाता ॥


बैठे है ऊँचे आसन डाले तन दुशाला है

वो ही सुनने वाला है वो ही सूंड वाला है ।

गजमुखधर विशाला है गजवदन निराला है

तीनो लोक में देखो जपते जिनकी माला है ।

माता है सती पार्वती पिता भोलाभाला है

वो ही सुनने वाला है पुत्र सूंड वाला है ॥

बिगड़ी बनाने वाला बिगड़ी को बनाता,

आई हर मुसीबत को पल में मिटाता,

है मेरे दाता सबके दाता भाग्य विधाता ॥


करले भक्ति तू मनवा काम तेरे आएगी

फूटी हुई किस्मत भी तेरी बदल जाएगी ।

हर कारज में आते है पहले मेरे गणराजा

देवो के देव महादेवा मेरे गणराजा ।

आवाज में है गणराजा साज में गणराजा

राज में है गणराजा ताज में है गणराजा ॥

लाज में है गणराजा लाज बचाता

भक्तो को थाम लेता दुष्टो को गिराता

है मेरे दाता सबके दाता भाग्य विधाता ॥


मेरे दाता,मेरे दाता, मेरे दाता, मेरे दाता

है मेरे दाता सबके दाता भाग्यविधाता

गुणवान मेरे गणपति बुद्धि के है दाता

है मेरे दाता सबके दाता भाग्यविधाता ।

मेरे दाता,मेरे दाता, मेरे दाता, मेरे दाता

है मेरे दाता सबके दाता भाग्यविधाता ॥

श्याम ऐसो जिया में समाए गयो री: भजन (Shyam Eso Jiya Me Samay Gayo Ri)

श्याम ऐसो जिया में,
समाए गयो री,

राम नाम का प्याला प्यारे, पि ले सुबहो शाम(Ram Naam Ka Pyala Pyare Pi Le Subaho Sham)

राम नाम का प्याला प्यारे,
पि ले सुबहो शाम,

मार्गशीर्ष मास में चंद्र दर्शन कब होगा?

हिंदू धर्म में देवी-देवताओं के साथ सूर्य, चंद्रमा, नदियों और प्रकृति की पूजा का भी विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अमावस्या के बाद चंद्र दर्शन शुभ और पुण्यदायी माना जाता है।

यह भी जाने