नवीनतम लेख

कोई ऐसी खोल नहीं है (Koi Aisi Khol Nahin)

कोई ऐसी खोल नहीं है,

जिसमें तू छुप पायेगा ॥


दोहा – शीश ढको तो पाँव खुले रे,

पाँव ढको तो शीश,

अजब चदरिया तृष्णा की है,

जिसमे जीवन जाए बीत ॥


कोई ऐसी खोल नहीं है,

जिसमें तू छुप पायेगा,

प्रभु के नाम की ओढ़ चदरिया,

तन मन सब डक जाएगा ॥


बड़े गुण वाली प्रभु नाम की चदरिया,

जिसमें प्रभु से मांगी मिली चदरिया,

तुलसीदास ने भक्ति करके,

राम चदरिया ओढ़ ली,

रामचरित गाकर के राम मय,

बन गई जग में तुलसी,

बिना वस्त्र तू आया जगत में,

बिना वस्त्र ही जाएगा,

प्रभु के नाम की ओढ़ चदरिया,

तन मन सब डक जाएगा,

कोईं ऐसी खोल नही है,

जिसमें तू छुप पायेगा ॥


मीरा ने ओढ़ी कृष्ण नाम की चदरिया,

नंदलाला की मन में बाजी बसुरिया,

विष का प्याला राणा भेजा,

पी गई मीरा हंसकर,

सारा विश अमृत सा हो गया,

कृष्ण चदरिया छूकर,

अजर अमर प्रभु नाम चदरिया,

ओढ़ अमर पद पायेगा,

प्रभु के नाम की ओड़ चदरिया,

प्रभु के नाम की ओढ़ चदरिया,

तन मन सब डक जाएगा,

कोईं ऐसी खोल नही है,

जिसमें तू छुप पायेगा ॥


सूर ने ओढ़ी हरी नाम की चदरिया,

दर्शन पाए प्रभु सूर बिन अखियां,

श्याम सुंदर के बाल रूप में,

रमी भावना उनकी,

भक्ति में शक्ति फिर जागी,

खुल गई अखियां मन की,

प्रभु के नाम की ज्योत जगा तू,

हरि का दर्शन पायेगा,

प्रभु के नाम की ओढ़ चदरिया,

तन मन सब डक जाएगा,

कोईं ऐसी खोल नही है,

जिसमें तू छुप पायेगा ॥


कोईं ऐसी खोल नहीं है,

जिसमें तू छुप पायेगा,

प्रभु के नाम की ओढ़ चदरिया,

तन मन सब डक जाएगा ॥

मनमोहन तुझे रिझाऊं तुझे नित नए लाड़ लड़ाऊं(Manmohan Tujhe Rijhaun Tujhe Neet Naye Laad Ladau)

मनमोहन तुझे रिझाऊं,
तुझे नित नए लाड़ लड़ाऊं,

आउंगी आउंगी मै अगले, बरस फिर आउंगी (Aaungi Aaungi Main Agle Baras Phir Aaungi)

आउंगी आउंगी मैं अगले,
बरस फिर आउंगी,

विजया एकादशी का व्रत फरवरी 2025

विजया एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है और फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को विजया एकादशी कहा जाता है। हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का बहुत महत्व है।

लेके पूजा की थाली, ज्योत मन की जगाली(Leke Pooja Ki Thali Jyot Man Ki Jagali)

लेके पूजा की थाली
ज्योत मन की जगा ली

यह भी जाने