नवीनतम लेख

मेरे हनुमान का तो, काम ही निराला है (Mere Hanuman Ka To Kaam Hi Nirala Hai)

मेरे हनुमान का तो,

काम ही निराला है ॥


दोहा – अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं,

दनुजवनकृशानुम,

ग्यानिनामअग्रगण्यं

सकल गुण निधानं,

वानरानामधीशं,

रघुपति प्रिय भक्तं,

वातजातं नमामि ॥


श्री तुलसीदास जु के पद कमल,

मैं बारम्बार मनाऊँ,

गुण गाउँ श्री राम जी के,

श्री हनुमत होव सहाय ॥


मेरे हनुमान का तो,

काम ही निराला है,

राम का दुलारा,

मईया अंजनी लाला है ॥


लाल सिंदूर इसे,

बड़ा प्यारा लगे,

लाल चोले में मेरा,

बाबा न्यारा लागे,

मेरा बजरंगी राम,

नाम का मतवाला है,

राम का दुलारा,

मईया अंजनी लाला है,

मेरें हनुमान का तों,

काम ही निराला है,

राम का दुलारा,

मईया अंजनी लाला है ॥


मंगल को जन्मे,

मंगल है करते,

बड़े बड़े भूत प्रेत भी,

हनुमत से डरते,

सारे भक्तो का ये,

बजरंगी रखवाला है,

राम का दुलारा,

मईया अंजनी लाला है,

मेरें हनुमान का तों,

काम ही निराला है,

राम का दुलारा,

मईया अंजनी लाला है ॥


दुखो को दूर करे,

सारे संकट को हरे,

जो भी आए दर पे,

झोली खुशियो से भरे,

सारे संकट को इसने,

पल ही भर में टाला है,

राम का दुलारा,

मईया अंजनी लाला है,

मेरें हनुमान का तों,

काम ही निराला है,

राम का दुलारा,

मईया अंजनी लाला है ॥


मेरे हनुमान का तो,

काम ही निराला है,

राम का दुलारा,

मईया अंजनी लाला है ॥

ओ मईया तैने का ठानी मन में (O Maiya Tene Ka Thani Man Me)

ओ मईया तैने का ठानी मन में,
राम-सिया भेज दये री बन में,

मंत्र जाप के नियम

हिंदू धर्म में मंत्र जाप को आध्यात्मिक और मानसिक शुद्धता का माध्यम माना जाता है। मंत्र जाप ना सिर्फ मानसिक शांति प्रदान करता है।

आमलकी एकादशी पौराणिक कथा

फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को आमलकी के अलावा आंवला एकादशी के नाम से जाना जाता है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस दिन आंवले पेड़ की उत्तपति हुई थी।

Aaj Mere Shyam Ki Shadi Hai (आज मेरे श्याम की शादी है)

आज मेरे श्याम की शादी है,
श्याम की शादी है,

यह भी जाने