नवीनतम लेख

सालासर वाले तुम्हें, आज हम मनाएंगे (Salasar Wale Tumhe Aaj Hum Manayenge)

सालासर वाले तुम्हें,

आज हम मनाएंगे,

महिमा तेरी गाएंगे,

तुझको रिझाएंगे,

सालासर वाले तुम्हे,

आज हम मनाएंगे ॥


जब कभी भी हमको बाबा,

तेरी याद आएगी,

सालासर आएँगे,

तेरी पूजा हम रचाएंगे,

सालासर वाले तुम्हे,

आज हम मनाएंगे ॥


देव तुम निराले हो,

भक्तो के प्यारे हो,

चरणों में तेरे रहेंगे,

दूर नहीं जाएंगे,

सालासर वाले तुम्हे,

आज हम मनाएंगे ॥


तुमने अपने भक्तो की,

बिगड़ी हर बनाई है,

खाली झोली लाए है,

झोली भर ले जाएंगे,

सालासर वाले तुम्हे,

आज हम मनाएंगे ॥


सालासर वाले तुम्हें,

आज हम मनाएंगे,

महिमा तेरी गाएंगे,

तुझको रिझाएंगे,

सालासर वाले तुम्हे,

आज हम मनाएंगे ॥


भाव सुमन लेकर मैं बैठा, गौरी सुत स्वीकार करो (Bhav Suman Lekar Main Baitha Gaurisut Swikar Karo)

भाव सुमन लेकर मैं बैठा,
गौरी सुत स्वीकार करो,

हे बांके बिहारी गिरधारी हो प्यार तुम्हारे चरणों में (Hey Banke Bihari Girdhari Ho Pyar Tumhare Charno Mein)

हे बांके बिहारी गिरधारी,
हो प्यार तुम्हारे चरणों में,

मंत्र के प्रकार

मंत्रों के कई प्रकार होते हैं, जरूरत के हिसाब से इन मंत्रों का उपयोग किया जाता है। मंत्रों के प्रकार और उनके उपयोग से होने लाभों पर नज़र डालें तो आप पाएंगे ये विभिन्न रूपों में हैं।

मुझे दास बनाकर रख लेना भोलेनाथ तुम अपने चरणों में: शिव भजन (Mujhe Daas Bana Ke Rakh Lena Bholenath Tum Apne Charno Mein)

मुझे दास बनाकर रख लेना भोलेनाथ तुम अपने चरणों में,
मुझे दास बनाकर रख लेना भोलेनाथ तुम अपने चरणों में,

यह भी जाने