नवीनतम लेख

शिव का नाम लो (Shiv Ka Naam Lo)

शिव का नाम लो ।

हर संकट में ॐ नमो शिवाय,

बस यह नाम जपो ॥

जय शम्बू कहो ।

जब कोई मुश्किल आन पड़े तो,

भोले नाथ रटो ॥

शिव का नाम लो ।


शिव ही पालन हारा है ।

सब का वो रखवाला है ।

हर हर गंगे, बम बम भोले ॥


शिव के चरणों में है चारों धाम ।

देवों में भी शिव जी हैं प्रधान ॥

सब का बस वोही एक स्वामी ।

दान जिसका है धरम, ऐसा दानी है ।

जग का है वो पिता, इतना जान लो ॥


शिव का नाम लो ।

हर संकट में ॐ नमो शिवाय,

बस यह नाम जपो ॥

जय शम्बू कहो ।

जब कोई मुश्किल आन पड़े तो,

भोले नाथ रटो ॥

शिव का नाम लो ।


जय शिव शंकर,

भवानी शंकर,

जय नटराजन ।

जय शिव शंकर,

भवानी शंकर,

जय नटराजन ॥


शिव की महिमा सब से है महान ।

प्रेम दया का दूजा है, यह नाम ॥

विष अमृत मान कर, पी लिया जिसने ।

हर प्राणी का कल्याण, किया जिसने ।

द्वारे पे शिव खड़े, तुम पहचान लो ॥


शिव का नाम लो ।

हर संकट में ॐ नमो शिवाय,

बस यह नाम जपो ॥

जय शम्बू कहो ।

जब कोई मुश्किल आन पड़े तो,

भोले नाथ रटो ॥

शिव का नाम लो ।

षटतिला एकादशी पर तिल के उपाय

षटतिला एकादशी माघ महीने में पड़ती है और इस साल यह तिथि 25 जनवरी को है। षटतिला का अर्थ ही छह तिल होता है। इसलिए, इस एकादशी को षटतिला एकादशी कहा जाता है।

महाशिवरात्रि पौराणिक कथा

प्रत्येक महीने शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। हालांकि, फाल्गुन माह की शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है। इसे महाशिवरात्रि के नाम से जाना जाता है।

ओ शंकरा मेरे शिव शंकरा (O Shankara Mere Shiv Shankara)

ओ शंकरा मेरे शिव शंकरा,
बालक मैं तू पिता है,

माघ कृष्ण की षट्तिला एकादशी (Magh Krishna ki Shattila Ekaadashee)

एक समय दालभ्यजी ने प्रजापति ब्रह्माजी के पुत्र पुलस्त्य जी से प्रश्न किया कि प्रभो! क्या कोई ऐसी भी शक्ति या उपाय है कि जिसके करने से ब्रह्महत्या करने इत्यादि के कुटिल कर्मों के पापों से मनुष्य सरलता पूर्वक छूट जाय भगवन् !