नवीनतम लेख

श्री महाकाल ऐसा वरदान दो (Shri Mahakal Aisa Vardan Do)

श्री महाकाल ऐसा वरदान दो,

गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं,

संसार में जब जब जनम मिले,

तो महाकाल नगरी में आता रहूं,

श्री महाकाल ऐसा वरदान दों,

गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं ॥


किसी बगिया की डाली का फूल बनु,

तो महाकाल नगरी में खिलता रहूं,

किन्ही हाथों से तोडा जाऊं अगर,

शिव मंदिर में खुशबु उड़ाता रहूं,

श्री महाकाल ऐसा वरदान दों,

गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं ॥


संगेमरमर का कोई जो पत्थर बनू,

तो महाकाल मंदिर पे सजता रहूँ,

कोई पानी से मुझको धोया करे,

शिव मंदिर की शोभा बढ़ाता रहूँ,

श्री महाकाल ऐसा वरदान दों,

गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं ॥


गर सर्पो की योनी में जीवन मिले,

शिवजी के गले से मैं लिपटा रहूँ,

आठों याम ही सेवा करता रहूँ,

शिव मस्तक पे फन को फैलाता रहूँ,

श्री महाकाल ऐसा वरदान दों,

गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं ॥


गर क्षिप्रा सलिला का पानी बनू,

तो महाकाल नगरी में बहता रहूँ,

भक्त भर भर के गागर चढ़ाते रहे,

महाकाल के चरण धुलाता रहूँ,

श्री महाकाल ऐसा वरदान दों,

गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं ॥


शिव भोले के प्याले की भंगिया बनू,

शिव होंठों से मुझको लगाया करे,

गर भोले के हाथों का डमरू बनू,

शिव हाथों से डम डम बजाया करे,

शिव भक्तो पे आशीष बरसे सदा,

ऐसी अर्जी मैं शिव से लगाता रहूँ,

श्री महाकाल ऐसा वरदान दों,

गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं ॥


जब प्राण पखेरू ये उड़ने लगे,

इस तन को मेरे जब जलाने लगे,

भस्म भोले को मेरी चिता की लगे,

धन्य जीवन को अपने बनाता रहूँ,

श्री महाकाल ऐसा वरदान दों,

गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं ॥


श्री महाकाल ऐसा वरदान दो,

गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं,

संसार में जब जब जनम मिले,

तो महाकाल नगरी में आता रहूं,

श्री महाकाल ऐसा वरदान दों,

गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं ॥

बृज के नंदलाला राधा के सांवरिया - भजन (Brij Ke Nandlala Radha Ke Sanwariya)

बृज के नंदलाला राधा के सांवरिया,
सभी दुःख दूर हुए, जब तेरा नाम लिया ।

सूर्य मंत्र

ॐ सूर्याय नमः
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकरः

शिव शम्भू सा निराला, कोई देवता नहीं है (Shiv Shambhu Sa Nirala Koi Devta Nahi Hai)

शिव शम्भू सा निराला,
कोई देवता नहीं है,

महाशिवरात्रि पर बेलपत्र चढ़ाने के नियम

महाशिवरात्रि, हिंदू धर्म का एक अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है, जो भगवान शिव और माता पार्वती के दिव्य विवाह के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस पावन अवसर पर, प्रत्येक हिंदू घर में उत्साह और श्रद्धा का वातावरण होता है। शिव भक्त इस दिन विशेष रूप से व्रत रखते हैं और चारों पहर में भगवान शिव की आराधना करते हैं।

यह भी जाने