नवीनतम लेख

श्री महाकाल ऐसा वरदान दो (Shri Mahakal Aisa Vardan Do)

श्री महाकाल ऐसा वरदान दो,

गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं,

संसार में जब जब जनम मिले,

तो महाकाल नगरी में आता रहूं,

श्री महाकाल ऐसा वरदान दों,

गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं ॥


किसी बगिया की डाली का फूल बनु,

तो महाकाल नगरी में खिलता रहूं,

किन्ही हाथों से तोडा जाऊं अगर,

शिव मंदिर में खुशबु उड़ाता रहूं,

श्री महाकाल ऐसा वरदान दों,

गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं ॥


संगेमरमर का कोई जो पत्थर बनू,

तो महाकाल मंदिर पे सजता रहूँ,

कोई पानी से मुझको धोया करे,

शिव मंदिर की शोभा बढ़ाता रहूँ,

श्री महाकाल ऐसा वरदान दों,

गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं ॥


गर सर्पो की योनी में जीवन मिले,

शिवजी के गले से मैं लिपटा रहूँ,

आठों याम ही सेवा करता रहूँ,

शिव मस्तक पे फन को फैलाता रहूँ,

श्री महाकाल ऐसा वरदान दों,

गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं ॥


गर क्षिप्रा सलिला का पानी बनू,

तो महाकाल नगरी में बहता रहूँ,

भक्त भर भर के गागर चढ़ाते रहे,

महाकाल के चरण धुलाता रहूँ,

श्री महाकाल ऐसा वरदान दों,

गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं ॥


शिव भोले के प्याले की भंगिया बनू,

शिव होंठों से मुझको लगाया करे,

गर भोले के हाथों का डमरू बनू,

शिव हाथों से डम डम बजाया करे,

शिव भक्तो पे आशीष बरसे सदा,

ऐसी अर्जी मैं शिव से लगाता रहूँ,

श्री महाकाल ऐसा वरदान दों,

गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं ॥


जब प्राण पखेरू ये उड़ने लगे,

इस तन को मेरे जब जलाने लगे,

भस्म भोले को मेरी चिता की लगे,

धन्य जीवन को अपने बनाता रहूँ,

श्री महाकाल ऐसा वरदान दों,

गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं ॥


श्री महाकाल ऐसा वरदान दो,

गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं,

संसार में जब जब जनम मिले,

तो महाकाल नगरी में आता रहूं,

श्री महाकाल ऐसा वरदान दों,

गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं ॥

हनुमान तुम्हारे सीने में, दुनिया का मालिक रहता है (Hanuman Tumhare Sine Mein Duniya Ka Malik Rehta Hai)

हनुमान तुम्हारे सीने में,
दुनिया का मालिक रहता है ॥

राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा (Radha Dundh Rahi Kisine Mera Shyam Dekha)

राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा,
श्याम देखा, घनश्याम देखा,

नटराज स्तुति पाठ

सनातन धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान शंकर की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि इस व्रत को रखने से घर में खुशहाली आती है। साथ ही सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है।

मत्स्य द्वादशी पर कैसे करें विष्णु पूजा

त्स्य द्वादशी पर सही तरीके से पूजा करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और वे प्रसन्न होते हैं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि, शांति और आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है।

यह भी जाने