नवीनतम लेख

तारा है सारा जमाना, श्याम हम को भी तारो (Tara Hai Sara Zamana, Shyam Hamko Bhi Taro)

तारा है सारा जमाना,

श्याम हम को भी तारो ।

हम को भी तारो,

श्याम हम को भी तारो ॥


हम ने सुना है,

श्याम मीरा को तारा,

वीणा का करके बहाना,

श्याम हम भी तारो ।


तारा है सारा जमाना,

श्याम हम को भी तारो ।

हम को भी तारो,

श्याम हम को भी तारो ॥


हमने सुना है,

श्याम द्रोपदी को तारा,

साडी का करके बहाना,

श्याम हम को भी तारो ।


तारा है सारा जमाना,

श्याम हम को भी तारो ।

हम को भी तारो,

श्याम हम को भी तारो ॥


हमने सुना है,

श्याम कुब्जा को तारा,

चन्दन का करके बहाना,

श्याम हम को भी तारो ।


तारा है सारा जमाना,

श्याम हम को भी तारो ।

हम को भी तारो,

श्याम हम को भी तारो ॥


हमने सुना है,

श्याम गणिका को तारा,

तोते का करके बहाना,

श्याम हम को भी तारो ।


तारा है सारा जमाना,

श्याम हम को भी तारो ।

हम को भी तारो,

श्याम हम को भी तारो ॥


हमने सुना है,

श्याम अर्जुन को तारा,

गीता का करके बहाना,

श्याम हम को भी तारो ।


तारा है सारा जमाना,

श्याम हम को भी तारो ।

हम को भी तारो,

श्याम हम को भी तारो ॥


हमने सुना है,

श्याम प्रहलाद को तारा,

खम्बे का करके बहाना,

श्याम हम को भी तारो ।


तारा है सारा जमाना,

श्याम हम को भी तारो ।

हम को भी तारो,

श्याम हम को भी तारो ॥


हमने सुना है,

श्याम केवट को तारा,

नौका का करके बहाना,

श्याम हम को भी तारो ।


तारा है सारा जमाना,

श्याम हम को भी तारो ।

हम को भी तारो,

श्याम हम को भी तारो ॥

बधैया बाजे आँगने में (Badhaiya Baje Angane Mein)

बधैया बाजे आँगने में,
बधैया बाजे आँगने मे ॥

गजानन आ जाओ एक बार (Gajanan Aa Jao Ek Baar )

गजानन आ जाओ एक बार,
सभा में तुम्हें बुलाते है ॥

माघ के पहले प्रदोष पर कैसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न

इस बार माघ महीने का पहला प्रदोष व्रत, 27 जनवरी, सोमवार के दिन पड़ रहा है। चूंकि यह सोमवार के दिन है, इसलिए इसे सोम प्रदोष व्रत के नाम से भी जाना जाता है।

हे वीणा वादिनी सरस्वती, हंस वाहिनी(Hey Veena Vadini Saraswati Bhajan)

हे वीणा वादिनी सरस्वती
हंस वाहिनी सरस्वती