नवीनतम लेख

तेरे पावन माँ नवरात्रों में, ज्योत तेरी जगाए हुए हैं: भजन (Tere Paawan Maa Navratron Main Jyot Teri Jagaye Huye Hai)

तेरे पावन माँ नवरात्रों में,

ज्योत तेरी जगाए हुए हैं,

जबसे लागी माँ तुम्हारी,

सारी दुनिया भुलाये हुए हैं,

तेरे पावन मां नवरात्रों में,

ज्योत तेरी जगाए हुए हैं ॥


बजे मंदिरों में शंकर का डमरू,

गूंजे दिन रात नारद की वीणा,

भवन धोए मां इंद्र तुम्हारा,

झूला रुकता पवन का कभी ना,

देव नगरी से दर्शन को तेरे,

ब्रम्हा विष्णु भी आये हुए हैं,

तेरे पावन मां नवरात्रों में,

ज्योत तेरी जगाए हुए हैं ॥


भैरों हनुमान श्रद्धा से हर पल,

तेरे भवनों में देते हैं पहरा,

तेरी ममता की समता कोई ना,

तेरा दिल है समुंदर से गहरा,

सारे गंधर्व करने को अर्पण,

फूल चुन चुन के लाये हुए हैं,

तेरे पावन मां नवरात्रों में,

ज्योत तेरी जगाए हुए हैं ॥


तेरी भक्ति में पल जो भी गुजरे,

वो ही फल तो सफल होंगे मैया,

धूल चरणों की हमको बनालो,

पार होगी हमारी भी नैया,

जैसी औरों पे की तूने करुणा,

आस हम भी लगाए हुए हैं,

तेरे पावन मां नवरात्रों में,

ज्योत तेरी जगाए हुए हैं ॥


तेरे पावन माँ नवरात्रों में,

ज्योत तेरी जगाए हुए हैं,

जबसे लागी माँ तुम्हारी,

सारी दुनिया भुलाये हुए हैं,

तेरे पावन मां नवरात्रों में,

ज्योत तेरी जगाए हुए हैं ॥

सोमवती अमावस्या 2024 पूजा विधि (Somvati Amavasya 2024 Puja Vidhi)

सोमवती अमावस्या की रात घर से क्यों नहीं निकलना चाहिए, जानिए क्या है दान पुण्य की विधि

Choti Holi 2025 (छोटी होली 2025 कब है)

होली भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जिसे रंगों और उत्साह के साथ मनाया जाता है। होली से एक दिन पहले मनाई जाने वाली छोटी होली को होलिका दहन कहा जाता है।

सूरज चंदा तारे उसके - भजन (Suraj Chanda Taare Uske)

सूरज चंदा तारे उसके,
धरती आसमान,

मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर करें ये उपाय

मार्गशीर्ष पूर्णिमा का व्रत सनातन धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन पूजा-पाठ, स्नान-दान और भगवान की आराधना करने से साधक को शुभ फल प्राप्त होते हैं।