नवीनतम लेख

तेरे पावन माँ नवरात्रों में, ज्योत तेरी जगाए हुए हैं: भजन (Tere Paawan Maa Navratron Main Jyot Teri Jagaye Huye Hai)

तेरे पावन माँ नवरात्रों में,

ज्योत तेरी जगाए हुए हैं,

जबसे लागी माँ तुम्हारी,

सारी दुनिया भुलाये हुए हैं,

तेरे पावन मां नवरात्रों में,

ज्योत तेरी जगाए हुए हैं ॥


बजे मंदिरों में शंकर का डमरू,

गूंजे दिन रात नारद की वीणा,

भवन धोए मां इंद्र तुम्हारा,

झूला रुकता पवन का कभी ना,

देव नगरी से दर्शन को तेरे,

ब्रम्हा विष्णु भी आये हुए हैं,

तेरे पावन मां नवरात्रों में,

ज्योत तेरी जगाए हुए हैं ॥


भैरों हनुमान श्रद्धा से हर पल,

तेरे भवनों में देते हैं पहरा,

तेरी ममता की समता कोई ना,

तेरा दिल है समुंदर से गहरा,

सारे गंधर्व करने को अर्पण,

फूल चुन चुन के लाये हुए हैं,

तेरे पावन मां नवरात्रों में,

ज्योत तेरी जगाए हुए हैं ॥


तेरी भक्ति में पल जो भी गुजरे,

वो ही फल तो सफल होंगे मैया,

धूल चरणों की हमको बनालो,

पार होगी हमारी भी नैया,

जैसी औरों पे की तूने करुणा,

आस हम भी लगाए हुए हैं,

तेरे पावन मां नवरात्रों में,

ज्योत तेरी जगाए हुए हैं ॥


तेरे पावन माँ नवरात्रों में,

ज्योत तेरी जगाए हुए हैं,

जबसे लागी माँ तुम्हारी,

सारी दुनिया भुलाये हुए हैं,

तेरे पावन मां नवरात्रों में,

ज्योत तेरी जगाए हुए हैं ॥

हे मेरे गुरुदेव करुणा सिन्धु करुणा कीजिये (He Mere Gurudev Karuna Sindhu Karuna Keejiye)

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः, गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म, तस्मै श्री गुरवे नमः ॥

अंजनी के लाला पे, भरोसा जो होगा (Anjani Ke Lala Pe Bharosa Jo Hoga)

अंजनी के लाला पे,
भरोसा जो होगा,

एकादशी व्रत का महत्व

सनातन धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। बता दें कि साल में कुल 24 एकदशी पड़ती हैं। हर एकादशी का अपना अलग महत्व होता है। ग्यारहवीं तिथि को एकादशी कहते हैं।

भीष्म अष्टमी पर करें गंगा स्नान

भीष्म अष्टमी सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है। यह दिन विशेष रूप से पितरों को समर्पित होता है, खासकर उन लोगों के लिए जिनके वंश में संतान नहीं होती। यह पर्व माघ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है।