नवीनतम लेख

तेरे पावन माँ नवरात्रों में, ज्योत तेरी जगाए हुए हैं: भजन (Tere Paawan Maa Navratron Main Jyot Teri Jagaye Huye Hai)

तेरे पावन माँ नवरात्रों में,

ज्योत तेरी जगाए हुए हैं,

जबसे लागी माँ तुम्हारी,

सारी दुनिया भुलाये हुए हैं,

तेरे पावन मां नवरात्रों में,

ज्योत तेरी जगाए हुए हैं ॥


बजे मंदिरों में शंकर का डमरू,

गूंजे दिन रात नारद की वीणा,

भवन धोए मां इंद्र तुम्हारा,

झूला रुकता पवन का कभी ना,

देव नगरी से दर्शन को तेरे,

ब्रम्हा विष्णु भी आये हुए हैं,

तेरे पावन मां नवरात्रों में,

ज्योत तेरी जगाए हुए हैं ॥


भैरों हनुमान श्रद्धा से हर पल,

तेरे भवनों में देते हैं पहरा,

तेरी ममता की समता कोई ना,

तेरा दिल है समुंदर से गहरा,

सारे गंधर्व करने को अर्पण,

फूल चुन चुन के लाये हुए हैं,

तेरे पावन मां नवरात्रों में,

ज्योत तेरी जगाए हुए हैं ॥


तेरी भक्ति में पल जो भी गुजरे,

वो ही फल तो सफल होंगे मैया,

धूल चरणों की हमको बनालो,

पार होगी हमारी भी नैया,

जैसी औरों पे की तूने करुणा,

आस हम भी लगाए हुए हैं,

तेरे पावन मां नवरात्रों में,

ज्योत तेरी जगाए हुए हैं ॥


तेरे पावन माँ नवरात्रों में,

ज्योत तेरी जगाए हुए हैं,

जबसे लागी माँ तुम्हारी,

सारी दुनिया भुलाये हुए हैं,

तेरे पावन मां नवरात्रों में,

ज्योत तेरी जगाए हुए हैं ॥

समुद्र मंथन और धनवंतरी की कहानी: धनतेरस व्रत कथा (Samudra Manthan aur Dhanvantari ki kahani)

प्राचीन कल की बात हैं दुर्वासा ऋषि के शाप के कारण सभी देवता भगवान विष्णु के साथ शक्तिहीन हो गए थे और साथ ही असुरो की शक्ति भी बढ़ गई थी।

कर दो दूर प्रभु, मेरे मन में अँधेरा है (Kardo Dur Prabhu Mere Mann Me Andhera Hai)

कर दो दूर प्रभु,
मेरे मन में अँधेरा है,

दिसंबर माह के व्रत, त्योहार

दिसंबर माह वर्ष का अंतिम महीना होने के साथ-साथ धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। इस महीने मार्गशीर्ष और पौष के कई व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे।

शनिदेव की पूजा कैसे करें?

हिंदू धर्म में शनिदेव को कर्मफलदाता कहा जाता है। इनके पास व्यक्ति के सभी कर्मों का लेखा-जोखा रहता है और उसी के हिसाब से व्यक्ति को शुभ और अशुभ परिणाम मिलते हैं। ऐसी मान्यता है कि इनकी पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को शनिदोष से छुटकारा मिल जाता है और जीवन में चल रही सभी परेशानियां भी दूर हो जाती है।