नवीनतम लेख

मुझे दास बनाकर रख लेना भोलेनाथ तुम अपने चरणों में: शिव भजन (Mujhe Daas Bana Ke Rakh Lena Bholenath Tum Apne Charno Mein)

मुझे दास बनाकर रख लेना भोलेनाथ तुम अपने चरणों में,

मुझे दास बनाकर रख लेना भोलेनाथ तुम अपने चरणों में,

भोलेनाथ तुम अपने चरणों में भोलेनाथ तुम अपने चरणों में,

मुझें दास बनाकर रख लेना भोलेनाथ तुम अपने चरणों में ॥


मैं भला बुरा हूँ तेरा हूँ मैं भला बुरा हूँ तेरा हूँ,

तेरे द्वार पे डाला डेरा हूँ तेरे द्वार पे डाला डेरा हूँ,

मुझे चाकर जान के रख लेना भोलेनाथ तुम अपने चरणों में,

मुझें दास बनाकर रख लेना भोलेनाथ तुम अपने चरणों में ॥


जब अधम से अधम को तारा है,

जब अधम से अधम को तारा है,

उसमे ही नाम हमारा है उसमे ही नाम हमारा है,

मुझे भार समझ कर रख लेना भोलेनाथ तुम अपने चरणों में,

मुझें दास बनाकर रख लेना भोलेनाथ तुम अपने चरणों में ॥

पौष माह में क्या करें और क्या नहीं

हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह साल का 10 वां, महीना होता है जो मार्गशीर्ष पूर्णिमा के बाद शुरू होता है। वैदिक पंचाग के अनुसार इस साल पौष माह 16 दिसंबर से प्रारंभ हो चुकी है।

श्री राम, जय राम, जय जय राम: राम धुन (Shri Ram Jay Ram Jay Jay Ram Dhun)

श्री राम, जय राम, जय जय राम
श्री राम, जय राम, जय जय राम

मैंने रटना लगाई रे, राधा तेरे नाम की (Maine Ratna Lagai Re Radha Tere Naam Ki)

मैंने रटना लगाई रे,
राधा तेरे नाम की,

सिंह राशि में चंद्र ग्रहण का असर

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और चंद्र ग्रहण दोनों को बहुत ही अशुभ घटनाएँ माना जाता है। इनका असर न केवल देश-दुनिया पर, बल्कि राशिचक्र की सभी राशियों पर भी पड़ता है।

यह भी जाने