नवीनतम लेख

शिवरात्रि का त्यौहार है (Shivratri Ka Tyohar Hai)

शिवरात्रि का त्यौहार है,

शिव शंकर का वार है,

बम भोले का वार है,

शिव शंकर को भजले प्यारे,

करते बेड़ा पार है,

शिवरात्रि का त्यौहार है ॥


कोई फल और फूल चढ़ावे,

कोई बेल और पाती है,

कोई बेल और पाती है,

एक लोटे जल से ही,

खुश हो जाते ये कैलाशी है,

खुश हो जाते कैलाशी है,

करते सब उद्धार है,

शिव शंकर का वार है,

बम भोले का वार है,

शिव शंकर को भजले प्यारे,

करते बेड़ा पार है,

शिवरात्रि का त्यौहार है ॥


तीन लोक के स्वामी बाबा,

शिव शंकर कैलाशी है,

शिव शंकर कैलाशी है,

पीकर के भंगिया रहता,

अपनी धुन में अविनाशी है,

अपनी धुन में अविनाशी है,

सर पे गंगा का भार है,

शिव शंकर का वार है,

बम भोले का वार है,

शिव शंकर को भजले प्यारे,

करते बेड़ा पार है,

शिवरात्रि का त्यौहार है ॥


मस्तक ऊपर चंद्र विराजे,

पहने सर्पो की माला है,

पहने सर्पो की माला है,

जटा में जिनकी गंग विराजे,

रूप बड़ा विकराला है,

रूप बड़ा विकराला है,

नंदी पर सवार है,

शिव शंकर का वार है,

बम भोले का वार है,

शिव शंकर को भजले प्यारे,

करते बेड़ा पार है,

शिवरात्रि का त्यौहार है ॥


जटा जुट धारी भंडारी,

शिव शंकर भगवान है,

शिव शंकर भगवान है,

तुमसा ना प्रभु कोई दानी,

लीला तेरी महान है,

लीला तेरी महान है,

देवों में देव महान है,

शिव शंकर का वार है,

बम भोले का वार है,

शिव शंकर को भजले प्यारे,

करते बेड़ा पार है,

शिवरात्रि का त्यौहार है ॥


शिवरात्रि का त्यौहार है,

शिव शंकर का वार है,

बम भोले का वार है,

शिव शंकर को भजले प्यारे,

करते बेड़ा पार है,

शिवरात्रि का त्यौहार है ॥

गजरा गिर गया जमुना जल में (Gajara Gir Gaya Jamuna Jal Me)

जमुना के तट पर,
मारी नजरिया ऐसी सांवरिया ने,

काल भैरव जंयती 2024

इस वर्ष 22 नवंबर को काल भैरव जयंती मनाई जाएगी, जो हर साल मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है।

गजमुखं द्विभुजं देवा लम्बोदरं (Gajmukham Dvibhujam Deva Lambodaram)

गजमुखं द्विभुजं देवा लम्बोदरं,
भालचंद्रं देवा देव गौरीशुतं ॥

दीवाली से पहले खरीदारी का श्रेष्ठ मुहूर्त

24 अक्टूबर को खरीदारी के लिए दुर्लभ संयोग बन रहा है। इसे ज्योतिष शास्त्र में बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है।

यह भी जाने