नवीनतम लेख

शिवरात्रि का त्यौहार है (Shivratri Ka Tyohar Hai)

शिवरात्रि का त्यौहार है,

शिव शंकर का वार है,

बम भोले का वार है,

शिव शंकर को भजले प्यारे,

करते बेड़ा पार है,

शिवरात्रि का त्यौहार है ॥


कोई फल और फूल चढ़ावे,

कोई बेल और पाती है,

कोई बेल और पाती है,

एक लोटे जल से ही,

खुश हो जाते ये कैलाशी है,

खुश हो जाते कैलाशी है,

करते सब उद्धार है,

शिव शंकर का वार है,

बम भोले का वार है,

शिव शंकर को भजले प्यारे,

करते बेड़ा पार है,

शिवरात्रि का त्यौहार है ॥


तीन लोक के स्वामी बाबा,

शिव शंकर कैलाशी है,

शिव शंकर कैलाशी है,

पीकर के भंगिया रहता,

अपनी धुन में अविनाशी है,

अपनी धुन में अविनाशी है,

सर पे गंगा का भार है,

शिव शंकर का वार है,

बम भोले का वार है,

शिव शंकर को भजले प्यारे,

करते बेड़ा पार है,

शिवरात्रि का त्यौहार है ॥


मस्तक ऊपर चंद्र विराजे,

पहने सर्पो की माला है,

पहने सर्पो की माला है,

जटा में जिनकी गंग विराजे,

रूप बड़ा विकराला है,

रूप बड़ा विकराला है,

नंदी पर सवार है,

शिव शंकर का वार है,

बम भोले का वार है,

शिव शंकर को भजले प्यारे,

करते बेड़ा पार है,

शिवरात्रि का त्यौहार है ॥


जटा जुट धारी भंडारी,

शिव शंकर भगवान है,

शिव शंकर भगवान है,

तुमसा ना प्रभु कोई दानी,

लीला तेरी महान है,

लीला तेरी महान है,

देवों में देव महान है,

शिव शंकर का वार है,

बम भोले का वार है,

शिव शंकर को भजले प्यारे,

करते बेड़ा पार है,

शिवरात्रि का त्यौहार है ॥


शिवरात्रि का त्यौहार है,

शिव शंकर का वार है,

बम भोले का वार है,

शिव शंकर को भजले प्यारे,

करते बेड़ा पार है,

शिवरात्रि का त्यौहार है ॥

हे माँ मुझको ऐसा घर दे(He Maa Mujhko Aisa Ghar De)

हे माँ मुझको ऐसा घर दे, जिसमे तुम्हारा मंदिर हो,
ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी, तुम मंदिर के अन्दर हो।

क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी (Kshama Karo Tum Mere Prabhuji)

क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी,
अब तक के सारे अपराध

भोलेनाथ के लिए इन मंत्रों का जाप करें

फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी तिथि यानी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पूजा के दौरान अगर भगवान शिव के महामंत्रों का जाप किया जाए, तो इससे मृत्यु का भय दूर हो जाता है I

कार्तिक पूर्णिमा: पूजा विधि

भारत में कार्तिक पूर्णिमा एक प्रमुख पर्व के रूप में मनाई जाती है। इस दिन लोग बड़ी संख्या में गंगा तट पर पहुंचकर स्नान करते हैं और विशेष पूजा-अर्चना करते हैं।

यह भी जाने