नवीनतम लेख

शिवरात्रि की महिमा अपार (Shivratri Ki Mahima Apaar)

शिवरात्रि की महिमा अपार,

पूजा शिव की करो,

तीनो लोक ही जिसको पूजे,

सच्चे मन से मिलके सारे,

शिव का जाप करो,

शिव का जाप करो,

शिवरात्रि की महीमा अपार

पूजा शिव की करो ॥


शिव भक्ति से भाग्य का द्वारा,

पल में है खुल जाता,

जन्म जन्म के पाप है धुलते,

जो माँगो मिल जाता,

घट घट की शिव जाने रे,

मुख से कहो ना कहो,

तीनो लोक ही जिसको पूजे,

सच्चे मन से मिलके सारे,

शिव का जाप करो,

शिव का जाप करो,

शिवरात्रि की महीमा अपार

पूजा शिव की करो ॥


सुखदाता शिव संकट हरता,

शिव भोले भंडारी,

दीनदयाल वो करुणा सागर,

सुनते सदा हमारी,

शिव को बस वो ही पाएँगे,

शिव को ध्याएँगे जो,

तीनो लोक ही जिसको पूजे,

सच्चे मन से मिलके सारे,

शिव का जाप करो,

शिव का जाप करो,

शिवरात्रि की महीमा अपार

पूजा शिव की करो ॥


शिवरात्रि की महिमा अपार,

पूजा शिव की करो,

तीनो लोक ही जिसको पूजे,

सच्चे मन से मिलके सारे,

शिव का जाप करो,

शिव का जाप करो,

शिवरात्रि की महीमा अपार

पूजा शिव की करो ॥


शुरू हो रही है राम कहानी - भजन (Shuru Ho Rahi Hai Ram Kahani)

शुरू हो रही है राम कहानी,
शुरू हो रही हैं राम कहानी,

कब सुधि लोगे मेरे राम (Kab Sudhi Loge Mere Ram)

कब सुधि लोगे मेरे राम,
मैं तो नैन बिछाई तेरी राह में,

तेरी जय हो गणेश जी(Teri Jai Ho Ganesh Ji)

आन पधारो गणपत जी पूरण करदो सब काज,
विच सभा के बैठया मोरी पत रखदो महाराज,

श्री राम जी का मंदिर बनाएंगे (Shree Ram Ji Ka Mandir Banayenge)

श्री राम जी का मंदिर बनाएंगे,
भगवा ध्वज लहरायेंगे,

यह भी जाने