नवीनतम लेख

Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye (तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये)

साँची ज्योतो वाली माता, तेरी जय जय कार ।

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये ।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये । 

ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये, मेहरा वालिये ॥ 

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये । 
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये । 

सारा जग है इक बंजारा, सारा जग है इक बंजारा, सब की मंजिल तेरा द्वारा । 
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता, ऊँचे परबत लम्बा रास्ता, पर मैं रह ना पाया, शेरा वालिये ॥ 

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये ॥ सूने मन में जल गयी बाती, तेरे पथ में मिल गए साथी । 
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू, मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू, बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये ॥ 

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये ॥ कौन है राजा, कौन भिखारी, एक बराबर तेरे सारे पुजारी । 
तुने सब को दर्शन देके, तुने सब को दर्शन देके, अपने गले लगाया, शेरा वालिये ॥ 

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये । 
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये । 

प्रेम से बोलो, जय माता दी ॥ 
सारे बोलो, जय माता दी ॥ 

आते बोलो, जय माता दी ॥ 
जाते बोलो, जय माता दी ॥ 

कष्ट निवारे, जय माता दी ॥ 
पार निकले, जय माता दी ॥ 

देवी माँ भोली, जय माता दी ॥ 
भर दे झोली, जय माता दी ॥ 

वादे के दर्शन, जय माता दी ॥ 
जय माता दी, जय माता दी ॥
परिवर्तनी एकादशी 2024: चातुर्मास के दौरान जब भगवान विष्णु बदलते हैं करवट, जानें इस दिन की पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

हिंदू धर्म में व्रत और त्योहारों का बहुत महत्व है। हर एक त्योहार और व्रत से जुड़ी कई कथाएं होती हैं, जिन्हें पढ़ने और जानने से व्यक्ति को धार्मिक लाभ होते हैं।

हम हो गए शंकर बाबा के (Hum Hogaye Shankar Baba Ke)

हम हाथ उठा कर कहते है,
हम हो गए शंकर बाबा के,

सुहागिनों के लिए क्यों खास है गणगौर

गणगौर व्रत भारतीय संस्कृति में स्त्रियों की श्रद्धा, प्रेम और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। यह पर्व विशेष रूप से राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।

मेरो खोय गयो बाजूबंद (Mero Khoy Gayo Bajuband)

उधम ऐसो मच्यो बृज में,
सब केसर उमंग मन सींचे,

यह भी जाने