नवीनतम लेख

Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye (तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये)

साँची ज्योतो वाली माता, तेरी जय जय कार ।

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये ।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये । 

ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये, मेहरा वालिये ॥ 

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये । 
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये । 

सारा जग है इक बंजारा, सारा जग है इक बंजारा, सब की मंजिल तेरा द्वारा । 
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता, ऊँचे परबत लम्बा रास्ता, पर मैं रह ना पाया, शेरा वालिये ॥ 

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये ॥ सूने मन में जल गयी बाती, तेरे पथ में मिल गए साथी । 
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू, मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू, बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये ॥ 

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये ॥ कौन है राजा, कौन भिखारी, एक बराबर तेरे सारे पुजारी । 
तुने सब को दर्शन देके, तुने सब को दर्शन देके, अपने गले लगाया, शेरा वालिये ॥ 

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये । 
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये । 

प्रेम से बोलो, जय माता दी ॥ 
सारे बोलो, जय माता दी ॥ 

आते बोलो, जय माता दी ॥ 
जाते बोलो, जय माता दी ॥ 

कष्ट निवारे, जय माता दी ॥ 
पार निकले, जय माता दी ॥ 

देवी माँ भोली, जय माता दी ॥ 
भर दे झोली, जय माता दी ॥ 

वादे के दर्शन, जय माता दी ॥ 
जय माता दी, जय माता दी ॥
चले है भोला, सज धज के - भजन (Chale Hai Bhola Saj Dhaj Ke)

भोला तन पे भस्म लगाये,
मन में गौरा को बसाये,

जन्माष्टमी पर जरूर पढ़ें ये कथा

भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कहते हैं, क्योंकि यह दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। भगवान कृष्ण ने माता देवकी की आठवीं संतान के रूप में जन्म लिया था।

मैं हार गया जग से, अब तुमको पुकारा है (Main Haar Gaya Jag Se Ab Tumko Pukara Hai)

मैं हार गया जग से,
अब तुमको पुकारा है,

मां नर्मदा की पूजा-विधि

प्रतिवर्ष माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को नर्मदा जयंती मनाने का विधान है। इस दिन मां नर्मदा की विशेष रूप से यह जयंती मनाई जाती है।

यह भी जाने