नवीनतम लेख

Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye (तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये)

साँची ज्योतो वाली माता, तेरी जय जय कार ।

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये ।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये । 

ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये, मेहरा वालिये ॥ 

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये । 
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये । 

सारा जग है इक बंजारा, सारा जग है इक बंजारा, सब की मंजिल तेरा द्वारा । 
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता, ऊँचे परबत लम्बा रास्ता, पर मैं रह ना पाया, शेरा वालिये ॥ 

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये ॥ सूने मन में जल गयी बाती, तेरे पथ में मिल गए साथी । 
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू, मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू, बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये ॥ 

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये ॥ कौन है राजा, कौन भिखारी, एक बराबर तेरे सारे पुजारी । 
तुने सब को दर्शन देके, तुने सब को दर्शन देके, अपने गले लगाया, शेरा वालिये ॥ 

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये । 
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये । 

प्रेम से बोलो, जय माता दी ॥ 
सारे बोलो, जय माता दी ॥ 

आते बोलो, जय माता दी ॥ 
जाते बोलो, जय माता दी ॥ 

कष्ट निवारे, जय माता दी ॥ 
पार निकले, जय माता दी ॥ 

देवी माँ भोली, जय माता दी ॥ 
भर दे झोली, जय माता दी ॥ 

वादे के दर्शन, जय माता दी ॥ 
जय माता दी, जय माता दी ॥
माँ का नाम जपे जा हर पल(Maa Ka Naam Jape Ja Har Pal)

माँ का नाम जपे जा हर पल,
लागे ना कोई मोल रे,

तेरे नाम का दीवाना, तेरे द्वार पे आ गया है: भजन (Tere Naam Ka Diwana Tere Dwar Pe Aa Gaya Hai)

तेरे नाम का दीवाना,
तेरे द्वार पे आ गया है,

हे करुणा मयी राधे, मुझे बस तेरा सहारा है (Hey Karuna Mayi Radhe Mujhe Bas Tera Sahara Hai)

हे करुणा मयी राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है,

होली पर करें इन मंत्रों का जाप

होली फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि पर मनाई जाती है और यह तिथि बहुत ही शुभ होती है, इस दिन जाप और पूजा करने से हमें सिद्धि प्राप्त हो सकती है।

यह भी जाने