नवीनतम लेख

वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश - भजन (Veer Hai Gaura Tera Ladla Ganesh)

वीर है गौरा तेरा लाड़ला गणेश,
माता है तू जिसकी पिता है महेश,
माता है तू जिसकी पिता है महेश,
वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश ॥

तन के मैल से पुतला बनाया,
सत से उसमे साँस जगाया,
जान ज़रा सी महादेव सी दे,
वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश,
माता है तू जिसकी पिता है महेश,
वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश ॥

शंकर झुके त्रिया हट के आगे,
बनके गजानन गणपति जागे,
रूप निराला उनका अनोखा भेष,
वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश,
माता है तू जिसकी पिता है महेश,
वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश ॥

वीर है गौरा तेरा लाड़ला गणेश,
माता है तू जिसकी पिता है महेश,
माता है तू जिसकी पिता है महेश,
वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश ॥
हे महाशक्ति हे माँ अम्बे, तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है (Hey Mahashakti Hey Maa Ambey Tera Mandir Bada Hi Pyara Hai)

हे महाशक्ति हे माँ अम्बे,
तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है ॥

गृह शांति पूजा विधि

हिंदू धर्म में एक परिवार के लिए उसका घर एक मंदिर की तरह होता है। ऐसे में वो नहीं चाहेगा, कि घर में किसी तरह की दिक्कत आए। इसी कारण से लोग घर के लिए गृह शांति पूजा करवाते हैं।

महाशिवरात्रि पर चंद्र देव बदलेंगे चाल

सनातन धर्म में महाशिवरात्रि बेहद खास मानी गई है। यह दिन देवो के देव महादेव और माता पार्वती को समर्पित है। पौराणिक मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव का माता पार्वती के साथ विवाह हुआ था।

Shri Guru Gorakhnath Chalisa (श्री गोरखनाथ चालीसा)

गणपति गिरजा पुत्र को । सुमिरूँ बारम्बार ।
हाथ जोड़ बिनती करूँ । शारद नाम आधार ॥