नवीनतम लेख

बांके बिहारी तेरे नैना कजरारे, नजर ना लग जाए (Banke Bihari Tere Naina Kajrare Nazar Na Lag Jaye)

बांके बिहारी तेरे नैना कजरारे,

नजर ना लग जाए,

ओये ओये ओये,

नजर ना लग जाए,

ओये ओये ओये ॥


मोर का मुकुट,

शीश पे शोभा पा रहा,

मुखड़े को देख के,

चाँद भी लजा रहा,

अधरों से छलके है,

रस की फुहारें,

नजर ना लग जाए,

ओये ओये ओये,

नजर ना लग जाए,

ओये ओये ओये ॥


तीखी कटारें,

दोनों नैनो में कजरा,

बाल है तिहारे जैसे,

सावन के बदरा,

गालों पे छाए,

कारे कारे घुंघरारे,

नजर ना लग जाए,

ओये ओये ओये,

नजर ना लग जाए,

ओये ओये ओये ॥


पतली कमर तेरी,

लचके कमाल की,

वारि वारि जाऊं तेरी,

मस्तानी चाल की,

करती पायलियां,

तेरी मीठी झनकारे,

नजर ना लग जाए,

ओये ओये ओये,

नजर ना लग जाए,

ओये ओये ओये ॥


रमण बचाऊं तोहे,

सबकी नज़र से,

आजा छिपा लूं तोहे,

नैनो के घर से,

सुन मेरे प्यारे,

इस दिल की पुकारें,

नजर ना लग जाए,

ओये ओये ओये,

नजर ना लग जाए,

ओये ओये ओये ॥


बांके बिहारी तेरे नैना कजरारे,

नजर ना लग जाए,

ओये ओये ओये,

नजर ना लग जाए,

ओये ओये ओये ॥


मासिक शिवरात्रि पर जलाभिषेक

प्रत्येक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। ये दिन भगवान शिव को समर्पित होती है। इस दिन महादेव और माता पार्वती की पूजा करने का विधान है।

कार्तिगाई दीपम उत्सव क्या है

कार्तिगाई दीपम उत्सव दक्षिण भारत के सबसे प्राचीन और महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, जो भगवान कार्तिकेय को समर्पित है।

वट सावित्री पूर्णिमा पूजन विधि (Vat Savitri Purnima Pooja Vidhi)

ज्येष्ठमास की पूर्णिमा को किया जाने वाला व्रत

रंग पंचमी पर चालीसा पाठ

रंग पंचमी हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे होली के पांचवें दिन मनाया जाता है। इसे बसंत महोत्सव के रूप में भी जाना जाता है। इस दिन विशेष रूप से भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की पूजा करने का महत्व बताया गया है।

यह भी जाने