माघ गुप्त नवरात्रि धन प्राप्ति उपाय

माघ गुप्त नवरात्रि पर बन रहा अभिजीत मुहूर्त, धन- समृद्धि के लिए अवश्य करें ये उपाय 


माघ गुप्‍त नवरात्र‍ि की शुरुआत 30 जनवरी 2025 से हो रही है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल 2 बार गुप्त नवरात्र का त्योहार मनाया जाता है। इस दौरान मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी, माता छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, मां ध्रुमावती, मां बंगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की साधना की जाती है। साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी हेतु व्रत के साथ कुछ उपाय भी किए जाते हैं। इससे घर में खुशियों का आगमन होता है। तो आइए, इस आर्टिकल में गुप्त नवरात्र के दौरान किए जाने वाले कुछ विशेष उपायों के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।  

  

कब से शुरू हो रही है माघ गुप्त नवरात्रि?


वैदिक पंचांग के अनुसार माघ शुक्ल प्रतिपदा तिथि का आरंभ 29 जनवरी को शाम 6 बजकर 4 मिनट से होगी। इस तिथि का समापन 30 जनवरी को शाम 4 बजकर 1 मिनट पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार माघ गुप्त नवरात्रि का शुभारंभ गुरुवार, 30 जनवरी 2025 से हो रहा है। 


धन की प्राप्ति हेतु करें यह विशेष उपाय 


अगर काफी मेहनत करने के बाद भी धन की सेविंग नहीं कर पा रहे हैं तो आप गुप्त नवरात्रि के दिन 9 गोमती लाल कपड़े में बांधकर मां के चरणों में रख दें और प्रतिदन इसकी पूजा करें।  नवमी के दिन गोमती चक्र को लाल कपड़े में बांधकर गांठ लगाकर धन के स्थान पर रख दें। ऐसा करने से जीवन में संपन्नता बढ़ेगी। साथ ही धन में वृद्धि के अपार योग भी बनेंगे।


इस उपाय से खत्म होगी धन से जुड़ी समस्या 


गुप्त नवरात्र में एक गुलाब के फूल में कपूर का एक टुकड़ा रखें। इसे मां दुर्गा को चढ़ाएं। माना जाता है कि इस टोटके को करने से धन की प्राप्ति होती है। साथ ही धन से जुड़ी समस्या से छुटकारा मिलता है।


करियर और कारोबार में तरक्की हेतु करें यह उपाय 


अगर आपको करियर और कारोबार में तरक्की नहीं मिल रही हो तो गुप्त नवरात्रि की नवमी तिथि को 9 कन्याओं को मखाने की खीर का भोजन करवाएं। इसके साथ ही सभी कन्याओं को दक्षिणा भी दें। ऐसा करने से आपको करियर में उन्नति प्राप्त हो सकती है।


जीवन में सुख शांति हेतु करें यह उपाय 


दुर्गा सप्तशती के 12वें अध्याय के 21 बार पाठ करें और लौंग कपूर के साथ आरती करें। नवरात्रि के अंतिम दिन देवी दुर्गा के मंदिर में लाल रंग का झंडा चढ़ाएं। ऐसा करने से घर में सुख- शांति बनी रहेगी। साथ ही पति- पत्नी के बीच मधुरता बनी रहेगी।


इस उपाय से घर में बनी रहेगी सकारात्मक ऊर्जा


माघ गुप्त नवरात्र में अखंड ज्योति जलानी चाहिए। रोजाना पूजा के दौरान मां दुर्गा को फल चढ़ाएं। इसके बाद कुंवारी कन्याओं को प्रसाद बाटें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से घर में पॉजिटिव एनर्जी हमेशा बनी रहती है। साथ ही मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है।


........................................................................................................
ओ लागी लागी रे प्रीत, थासु सांवरिया सरकार (O Lagi Lagi Re Preet Thasu Sawariya Sarkar)

ओ लागी लागी रे प्रीत,
थासु सांवरिया सरकार,

राघवजी तुम्हें ऐसा किसने बनाया(Raghav Ji Tumhe Aisa Kisne Banaya)

ऐसा सुंदर स्वभाव कहाँ पाया,
राघवजी तुम्हें ऐसा किसने बनाया ।

कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं (Bhajan: Kalyug Mein Sidh Ho Dev Tumhin Hanuman)

कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं,
हनुमान तुम्हारा क्या कहना ।

मैया सुनले मेरी अरदास (Maiya Sun Le Meri Ardas)

मैया सुनले मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।