मौनी अमावस्या पर पितरों का आशीर्वाद

Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या पर जरूर करें अपने पितरों का तर्पण, नोट करें इसके नियम


मौनी अमावस्या पर लोग अपने पूर्वजों का तर्पण और पिंडदान करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि इससे पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। पंचांग के अनुसार, इस बार मौनी अमावस्या का पर्व 29 जनवरी को मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार मौनी अमावस्या के दिन पवित्र नदी में स्नान करने से पापों से छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही पितरों का तर्पण और पिंडदान करने से भी पूर्वजों को शांति मिलती है। ऐसे में आइए आपको बताएंगे कि मौनी अमावस्या पर पितरों के पिंडदान विधि के बारे में।



मौनी अमावस्या 2025 शुभ मुहूर्त


पंचांग के अनुसार, मौनी अमावस्या की तिथि की शुरुआत 28 जनवरी को रात 07 बजकर 35 मिनट पर हो रही है। वहीं, इस तिथि का समापन 29 जनवरी को शाम को 06 बजकर 05 मिनट पर होगा। ऐसे में मौनी अमावस्या का पर्व 29 जनवरी को मनाया जाएगा।



पिंडदान विधि


* मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान करें । 


* इसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें। 


* चौकी पर अपने पूर्वज की तस्वीर रखें।


* गाय के गोबर, आटा, तिल और जौ आदि से पिंड बनाएं फिर इसे पितरों को अर्पित करें और पवित्र नदी में बहा दें।


* पिंडदान के दौरान पितरों का ध्यान करें। साथ ही पितरों की शांति के लिए मंत्रों का जप करें।



इन मंत्रों का करें जाप


* ॐ श्री पितराय नम:


* ॐ श्री पितृदेवाय नमः


* ॐ श्री पितृभ्य: नम:


* ॐ श्री सर्व पितृ देवताभ्यो नमो नमः


........................................................................................................
चलती है सारी श्रष्टी, महाकाल के दर से (Chalti Hai Saari Srishti Mahakal Ke Dar Se)

चलती है सारी श्रष्टी,
महाकाल के दर से ॥

आई सिंघ पे सवार (Aayi Singh Pe Swar)

आई सिंघ पे सवार,
मईया ओढ़े चुनरी,

तू टेढ़ा तेरी टेढ़ी रे नजरिया - भजन (Tu Tedha Teri Tedhi Re Najariya)

तू टेढ़ा तेरी टेढ़ी रे नजरिया,
मै सीधी मेरी सीधी रे डगरिया,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।