नवीनतम लेख
मेरी छोटी सी है नाव, तेरे जादू भरे पॉंव,
मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना
मुझको नवल उत्थान दो । माँ सरस्वती! वरदान दो ॥
मुझे तूने मालिक, बहुत कुछ दिया है ।
आसरा इस जहाँ का मिले न मिले, मुझे तेरा सहारा सदा चाहिए ॥
मुझे रास आ गया है, तेरे दर पे सर झुकाना ।
मुझे रंग दे ओ रंगरेज, चुनरिया सतरंगी,
मुझे राधे राधे कहना सिखा दे कन्हैयाँ तेरा क्या बिगड़े,
राधे राधे! जय श्री राधे राधे...
मुझे खाटू बुलाया है, मुझको बधाई दो सभी,