नवीनतम लेख

मुझे रंग दे ओ रंगरेज (Mujhe Rang De O Rangrej)

मुझे रंग दे ओ रंगरेज,

चुनरिया सतरंगी,

मुझे रंग दे ओ रंगरेज,

चुनरिया सतरंगी,

मैया को जाके ओढ़ाऊँ,

चुनरिया सतरंगी ॥


चुनरिया सतरंगी, जय माँ

चुनरिया सतरंगी, जय माँ

चुनरिया सतरंगी, जय माँ

मुझे रंग दे ओ रंगरेज,

चुनरिया सतरंगी,


एक रंग रंग दे भक्ति का,

दूजा रंग रंग दे मुक्ति का,

एक रंग रंग दे भक्ति का,

दूजा रंग रंग दे मुक्ति का,

तीजा रंग रंग दे शक्ति का,

तुझको क्या समझाऊं,

चुनरिया सतरंगी,

चुनरिया सतरंगी,

चुनरिया सतरंगी,

मुझे रंग दे ओ रंगरेज,

चुनरिया सतरंगी,

चुनरिया सतरंगी ॥


चौथा रंग बलिदान का रंग दे,

रंग पाँचवा दान का रंग दे,

चौथा रंग बलिदान का रंग दे,

रंग पाँचवा दान का रंग दे,

छठा रंग सनमान* का रंग दे,

साथ में प्रेम मिलाऊँ,

सातवाँ प्रेम बताऊँ,

चुनरिया सतरंगी,

चुनरिया सतरंगी,

चुनरिया सतरंगी,

मुझे रंग दे ओ रंगरेज,

चुनरिया सतरंगी,

चुनरिया सतरंगी ॥


बाग-बाग से कलियाँ लाऊँ,

मैया के चरणों में चढ़ाऊँ,

बाग बाग से कलियाँ लाऊँ,

मैया के चरणों में चढ़ाऊँ,

तिलक लगाऊं जोत जगाऊँ,

रूठी माँ को मनाऊं,

चुनरिया सतरंगी,

चुनरिया सतरंगी,

चुनरिया सतरंगी,

मुझे रंग दे ओ रंगरेज,

चुनरिया सतरंगी,

चुनरिया सतरंगी ॥


ओ शेरावाली को, जय हो,

जोतावाली को, जय हो,

अंबे रानी को, जय हो,

वैष्णो रानी को, जय हो,

नैना देवी को, जय हो,

चिंतपूर्णी को, जय हो,

मैया को जय हो,

चुनरिया सतरंगी,

चुनरिया सतरंगी,

चुनरिया सतरंगी,

मुझे रंग दे ओ रंगरेज,

चुनरिया सतरंगी,

चुनरिया सतरंगी ॥


मत बरसो इन्दर राज (Mat Barso Inder Raj)

अजी मत बरसो इन्दर राज,
या जग सेठाणी भीजे,

जय हों तेरी गणराज गजानन (Jai Ho Teri Ganraj Gajanan)

प्रथमें गौरा जी को वंदना,
द्वितीये आदि गणेश,

जरा इतना बता दे कान्हा, कि तेरा रंग काला क्यों - भजन (Jara Etna Bata De Kanha Tera Rang Kala Kyo)

जरा इतना बता दे कान्हा,
कि तेरा रंग काला क्यों ।

नैनो में नींद भर आई(Naino Mein Neend Bhar Aayi)

नैनो में नींद भर आई बिहारी जू के,
नैनो में नींद भर आई रमण बिहारी जू के

यह भी जाने