नवीनतम लेख

मेरी विनती यही है! राधा रानी(Meri Binti Yahi Hai Radha Rani)

मेरी विनती यही है राधा रानी

कृपा बरसाए रखना

हे कृपा बरसाए रखना

॥ हे महारानी कृपा बरसाए...॥


मेरी विनती यही है राधा रानी...

हो मुझे तेरा ही सहारा महारानी

चरणो से लिपटाये रखना,

कृपा बरसाए रखना

॥ हे महा रानी कृपा बरसाए...॥


छोड़ दुनिया के झूठे नाते सारे

किशोरी तेरे दर पे आ गया,

कृपा बरसाए रखना

॥ हे महा रानी कृपा बरसाए..॥


मैंने तुमको पुकारा बृजरानी

जग से बचाये रखना,

कृपा बरसाए रखना

॥ हे महा रानी कृपा बरसाए..॥

श्री राधे, श्री राधे, श्री राधे

श्री राधे, श्री राधे, श्री राधे


इन सासों की माला में

सदा ही तेरा नाम सिमरूँ

लगी लगन श्री राधा नाम वाली

लगन ये लगाये रखना,

कृपा बरसाए रखना

॥ हे महा रानी कृपा बरसाए...॥

श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा

श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा


तेरे नाम के रंग में रंग के

मैं डोलूँ बृजगलियन में

हे राधा रानी हे महा रानी

कहें चित्र विचित्र श्यामा प्यारी

वृंदावन बसाये रखना,

कृपा बरसाए रखना

॥ हे महा रानी कृपा बरसाए...॥

श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा

श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा

रुक्मिणी अष्टमी की कथा

पौष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रुक्मिणी अष्टमी के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण की पत्नी देवी रुक्मिणी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। देवी रुक्मिणी मां लक्ष्मी का अवतार मानी जाती हैं और भगवान श्रीकृष्ण की आठ पटरानियों में से एक थीं।

षटतिला एकादशी पूजा विधि

हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी व्रत रखा जाता है। इस साल ये व्रत 25 जनवरी, 2025 को रखा जाएगा । इस दिन सृष्टि के पालनकर्ता भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा की जाती है।

सत्संगति से प्यार करना सीखोजी(Sat Sangati Se Pyar Karana Sikho Ji)

सत्संगति से प्यार करना सीखोजी
जीवन का उद्धार करना सीखोजी

जिन भवानी माँ (Jeen Bhawani Maa)

जिन भवानी माँ,
थारी महिमा न्यारी है,