नवीनतम लेख
मुझे कैसी फिकर सांवरे, साथ तेरा है गर सांवरे,
मेरी भक्ति के बदले वचन देना, मुझे झुँझनु में अगला जनम देना ॥
मुझे दास बनाकर रख लेना, भगवान तू अपने चरणों में,
मुझे दास बनाकर रख लेना भोलेनाथ तुम अपने चरणों में, मुझे दास बनाकर रख लेना भोलेनाथ तुम अपने चरणों में,
मुझे चरणो से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले,
अरज लगावे जी, सांवरिया थासु अरज लगावे जी,
मेरो राधा रमण गिरधारी, गिरधारी श्याम बनवारी,
बोलो राधे राधे, बोलो श्यामा श्यामा बोलो राधे राधे, बोलो श्यामा श्यामा
मेरो मन राम ही राम रटे रे, राम ही राम रटे रे ॥
मेरो लाला झूले पालना, नित होले झोटा दीजो नित होले झोटा दीजो, नित होले झोटा दीजो