नवीनतम लेख

मुझे चरणो से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले (Mujhe Charno Se Lagale Mere Shyam Murliwale)

मुझे चरणो से लगा ले,

मेरे श्याम मुरली वाले,

मेरी सांस सांस में तेरा,

मेरी सांस सांस में तेरा,

है नाम मुरली वाले,

मुझे चरणों से लगा ले,

मेरे श्याम मुरली वाले ॥


भक्तो की तुमने कान्हा,

विपदा है टारी,

मेरी भी बांह थामो,

आके बिहारी,

बिगड़े बनाये तुमने,

हर काम मुरली वाले,

मुझे चरणों से लगा ले,

मेरे श्याम मुरली वाले ॥


पतझड़ है मेरा जीवन,

बन के बहार आजा,

सुन ले पुकार कान्हा,

बस एक बार आजा,

बैचैन मन के तुम ही,

आराम मुरली वाले,

मुझे चरणों से लगा ले,

मेरे श्याम मुरली वाले ॥


तुम हो दया के सागर,

जनमों की मैं हूँ प्यासी,

दे दो जगह मुझे भी,

चरणों में बस ज़रा सी,

सुबह तुम्ही हो तुम ही,

मेरी शाम मुरली वाले,

मुझे चरणों से लगा ले,

मेरे श्याम मुरली वाले ॥


मुझे चरणो से लगा ले,

मेरे श्याम मुरली वाले,

मेरी स्वास स्वास में तेरा,

है नाम मुरली वाले ॥

Hari Sundar Nand Mukunda Lyrics (हरि सुंदर नंद मुकुंदा)

हरि सुंदर नंद मुकुंदा,
हरि नारायण हरि ॐ

गोविंदा आने वाला है (Govinda Aane Wala Hai)

करलो तैयारी स्वागत की,
गोविंदा आने वाला है,

गोविन्द जय-जय, गोपाल जय-जय(Govind Jai Jai, Gopal Jai Jai)

गोविन्द जय-जय, गोपाल जय-जय
राधा-रमण हरि, गोविन्द जय-जय ॥ १ ॥

रंग पंचमी का महत्व और मुहूर्त

रंग पंचमी हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसे होली के पांच दिन बाद मनाया जाता है। इस दिन आसमान में गुलाल उड़ाने की परंपरा है, जिसे देवी-देवताओं को अर्पित किया जाता है।

यह भी जाने