नवीनतम लेख

मुझे राधे नाम सुनाई दे (Mujhe Radhe Naam Sunai De)

राधे राधे! जय श्री राधे राधे...


चितचोर बड़ा तू छलिया

बिंद्रावन कि यह गलियां।

चितचोर बड़ा तू छलिया

बिंद्रावन कि यह गलियां।


तेरी बाकी बाकी सोणी सोणी

तेरी बाकी बाकी सोणी सोणी

चितवन श्याम दिखाई दे


मुझे राधे राधे! मुझे राधे राधे!

मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे

मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे

मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे


टेढ़ी वह मटक बाकी से लटक मुस्कान है अधरों की

पथ भूले पथिक कहते हैं रसिक क्या बात है नजरों की


दीदार करे जो घायल हो जाता तेरा वह कायल

तेरी बाकी बाकी सोणी सोणी...

चितवन श्याम दिखाई दे

॥ मुझे राधे राधे! मुझे राधे राधे...॥


तेरी मधुर बड़ी मुस्कान चैन मेरे मन का ले लेगी

उस पर मुरली की तान मुझे यह मार ही डालेगी


छम छम करती है पायल- झूमे लहरी दिल पागल

तेरी बाकी बाकी सोणी सोणी

चितवन श्याम दिखाई दे

॥ मुझे राधे राधे! मुझे राधे राधे...॥


मुझे राधे राधे! मुझे राधे राधे!

मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे

मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे

मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे


नवरात्री वृत कथा (Navratri Vrat Katha)

माँ दुर्गाकी नव शक्तियोंका दूसरा स्वरूप ब्रह्मचारिणीका है। यहाँ श्ब्राश् शब्दका अर्थ तपस्या है। ब्रह्मचारिणी अर्थात् तपकी चारिणी-तपका आचरण करनेवाली। कहा भी है वेदस्तत्वं तपो ब्रह्म-वेद, तत्त्व और तप श्ब्राश् शब्दक अर्थ हैं।

क्या सूर्यग्रहण का भारत में दिखेगा असर

साल 2025 में चंद्र ग्रहण के बाद अब लोगों की निगाहें सूर्यग्रहण पर टिक गई हैं। यह साल का पहला सूर्यग्रहण होगा। इसे लेकर धार्मिक और ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार विशेष सतर्कता बरती जानी चाहिए।

भोले ऐसी भांग पिला दे, जो तन मन में रम जाए (Bhole Aisi Bhang Pila De Jo Tan Man Me Ram Jaye)

शिव समान दाता नहीं,
है ये देवों के है देव,

ओ मैया मैं तुम्हारा, लगता नहीं कोई (O Maiya Main Tumhara Lagta Nahi Koi)

ओ मैया मैं तुम्हारा,
लगता नहीं कोई,