नवीनतम लेख

मुझे राधे नाम सुनाई दे (Mujhe Radhe Naam Sunai De)

राधे राधे! जय श्री राधे राधे...


चितचोर बड़ा तू छलिया

बिंद्रावन कि यह गलियां।

चितचोर बड़ा तू छलिया

बिंद्रावन कि यह गलियां।


तेरी बाकी बाकी सोणी सोणी

तेरी बाकी बाकी सोणी सोणी

चितवन श्याम दिखाई दे


मुझे राधे राधे! मुझे राधे राधे!

मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे

मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे

मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे


टेढ़ी वह मटक बाकी से लटक मुस्कान है अधरों की

पथ भूले पथिक कहते हैं रसिक क्या बात है नजरों की


दीदार करे जो घायल हो जाता तेरा वह कायल

तेरी बाकी बाकी सोणी सोणी...

चितवन श्याम दिखाई दे

॥ मुझे राधे राधे! मुझे राधे राधे...॥


तेरी मधुर बड़ी मुस्कान चैन मेरे मन का ले लेगी

उस पर मुरली की तान मुझे यह मार ही डालेगी


छम छम करती है पायल- झूमे लहरी दिल पागल

तेरी बाकी बाकी सोणी सोणी

चितवन श्याम दिखाई दे

॥ मुझे राधे राधे! मुझे राधे राधे...॥


मुझे राधे राधे! मुझे राधे राधे!

मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे

मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे

मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे


आजा कलयुग में लेके अवतार ओ गोविन्द (Aaja Kalyug Me Leke Avtar O Govind)

आजा कलयुग में लेके अवतार ओ गोविन्द
आजा कलयुग में लेके अवतार ओ गोविन्द

चक्रधर भगवान की पूजा कैसे करें?

भगवान चक्रधर 12वीं शताब्दी के एक महान तत्त्वज्ञ, समाज सुधारक और महानुभाव पंथ के संस्थापक थे। महानुभाव धर्मानुयायी उन्हें ईश्वर का अवतार मानते हैं। उनका जन्म बारहवीं शताब्दी के पूर्वार्द्ध में, गुजरात के भड़ोच में हुआ था। उनका जन्म नाम हरीपालदेव था।

बसाले मन मंदिर में राम (Basale Maan Mandir Me Ram)

बसाले मन मंदिर में राम,
बनेंगे बिगड़े तेरे काम,

गणाधिप संकष्टी चतुर्थी, पूजा विधि

हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार, चतुर्थी तिथि भगवान गणेश की तिथि है और इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि प्राप्त होती है। इस दिन भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए व्रत भी रखा जाता है।