नवीनतम लेख

आना हो श्री गणेशा, मेरे भी घर में आना (Aana Ho Shri Ganesha Mere Bhi Ghar Mein Aana)

आना हो श्री गणेशा,

मेरे भी घर में आना,

हे गौरीसुत गजानन,

हे गौरीसुत गजानन,

मुझको ना भूल जाना,

आना हों श्री गणेशा,

मेरे भी घर में आना ॥


मोदक हो लड्डू अपने,

हाथों से मैं बनाऊं,

जो चाहोगे गणेशा,

तुमको मैं वो खिलाऊँ,

सेवा करूँ तुम्हारी,

सेवा करूँ तुम्हारी,

कुछ दिन यहीं बिताना,

आना हों श्री गणेशा,

मेरे भी घर में आना,

हे गौरीसुत गजानन,

मुझको ना भूल जाना,

आना हों श्री गणेशा,

मेरे भी घर में आना ॥


हर साल मेरे देवा,

सबके ही घर में आते,

कुटिया में मेरी आना,

तुम क्यों हो भूल जाते,

वादा किया जो तुमने,

वादा किया जो तुमने,

भक्तो से वो निभाना,

आना हों श्री गणेशा,

मेरे भी घर में आना,

हे गौरीसुत गजानन,

मुझको ना भूल जाना,

आना हों श्री गणेशा,

मेरे भी घर में आना ॥


हम भी दीवाने तेरे,

हे गणपति गजानन,

अब के बरस हो देवा,

सूना ना रखना आँगन,

इक फेरा मेरे घर का,

इक फेरा मेरे घर का,

आकर के तुम लगाना,

आना हों श्री गणेशा,

मेरे भी घर में आना,

हे गौरीसुत गजानन,

मुझको ना भूल जाना,

आना हों श्री गणेशा,

मेरे भी घर में आना ॥


हर पल मुझे जरुरत,

दुनिया में है तुम्हारी,

रखते हो लाज सबकी,

रखनी है अब हमारी,

ठोकर जगत ने मारी,

ठोकर जगत ने मारी,

चरणों में तुम बिठाना,

आना हों श्री गणेशा,

मेरे भी घर में आना,

हे गौरीसुत गजानन,

मुझको ना भूल जाना,

आना हों श्री गणेशा,

मेरे भी घर में आना ॥


आना हो श्री गणेशा,

मेरे भी घर में आना,

हे गौरीसुत गजानन,

हे गौरीसुत गजानन,

मुझको ना भूल जाना,

आना हों श्री गणेशा,

मेरे भी घर में आना ॥


ऊँ शिव गोरक्ष योगी - प्रार्थना (Om Jai Gauraksh Yogi - Prarthana)

ऊँ शिव गोरक्ष योगी
गंगे हर-नर्मदे हर, जटाशङ़्करी हर ऊँ नमो पार्वती पतये हर,

तेरे नाम की धुन लागी (Tere Naam Ki Dhun Lagi)

तेरे नाम की धुन लागी,
मन है तेरा मतवाला,

होली पर गुजिया क्यों बनाई जाती है

हर घर में होली के मौके पर गुजिया बनाई और खाई जाती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि होली पर गुजिया बनाने की परंपरा क्यों है? इसके पीछे एक दिलचस्प पौराणिक कथा और ऐतिहासिक महत्व छिपा हुआ है। तो आइए जानते हैं कि होली पर गुजिया क्यों बनाई जाती है और इसके पीछे की कहानियां क्या हैं।

कार्तिक स्नान करने से होते हैं ये फायदे

हिंदू धर्म में समय की गति के साथ-साथ आध्यात्मिक महत्व भी बदलता है। ऐसे ही हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने का अपना एक विशेष महत्व और उद्देश्य होता है।

यह भी जाने