नवीनतम लेख

आना हो श्री गणेशा, मेरे भी घर में आना (Aana Ho Shri Ganesha Mere Bhi Ghar Mein Aana)

आना हो श्री गणेशा,

मेरे भी घर में आना,

हे गौरीसुत गजानन,

हे गौरीसुत गजानन,

मुझको ना भूल जाना,

आना हों श्री गणेशा,

मेरे भी घर में आना ॥


मोदक हो लड्डू अपने,

हाथों से मैं बनाऊं,

जो चाहोगे गणेशा,

तुमको मैं वो खिलाऊँ,

सेवा करूँ तुम्हारी,

सेवा करूँ तुम्हारी,

कुछ दिन यहीं बिताना,

आना हों श्री गणेशा,

मेरे भी घर में आना,

हे गौरीसुत गजानन,

मुझको ना भूल जाना,

आना हों श्री गणेशा,

मेरे भी घर में आना ॥


हर साल मेरे देवा,

सबके ही घर में आते,

कुटिया में मेरी आना,

तुम क्यों हो भूल जाते,

वादा किया जो तुमने,

वादा किया जो तुमने,

भक्तो से वो निभाना,

आना हों श्री गणेशा,

मेरे भी घर में आना,

हे गौरीसुत गजानन,

मुझको ना भूल जाना,

आना हों श्री गणेशा,

मेरे भी घर में आना ॥


हम भी दीवाने तेरे,

हे गणपति गजानन,

अब के बरस हो देवा,

सूना ना रखना आँगन,

इक फेरा मेरे घर का,

इक फेरा मेरे घर का,

आकर के तुम लगाना,

आना हों श्री गणेशा,

मेरे भी घर में आना,

हे गौरीसुत गजानन,

मुझको ना भूल जाना,

आना हों श्री गणेशा,

मेरे भी घर में आना ॥


हर पल मुझे जरुरत,

दुनिया में है तुम्हारी,

रखते हो लाज सबकी,

रखनी है अब हमारी,

ठोकर जगत ने मारी,

ठोकर जगत ने मारी,

चरणों में तुम बिठाना,

आना हों श्री गणेशा,

मेरे भी घर में आना,

हे गौरीसुत गजानन,

मुझको ना भूल जाना,

आना हों श्री गणेशा,

मेरे भी घर में आना ॥


आना हो श्री गणेशा,

मेरे भी घर में आना,

हे गौरीसुत गजानन,

हे गौरीसुत गजानन,

मुझको ना भूल जाना,

आना हों श्री गणेशा,

मेरे भी घर में आना ॥


ऋण-मोचक मंगल-स्तोत्रं (Rin Mochak Mangal Stotram)

मंगलो भूमिपुत्रश्च ऋणहर्ता धनप्रद:। स्थिरासनो महाकाय: सर्व-कर्मावरोधकः॥1॥

श्री गायत्री चालीसा (Sri Gayatri Chalisa)

हीं श्रीं, क्लीं, मेधा, प्रभा, जीवन ज्योति प्रचण्ड ।
शांति, क्रांति, जागृति, प्रगति, रचना शक्ति अखण्ड ॥

होलिका दहन के उपाय

होलिका दहन नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने और जीवन में खुशहाली लाने का प्रतीक माना जाता है। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से आर्थिक तंगी, शारीरिक बीमारियों और व्यापार में आ रही परेशानियां दूर हो सकती हैं।

आरती श्री पितर जी की (Aarti of Shri Pitar Ji Ki)

जय पितरजी महाराज, जय जय पितरजी महाराज।
शरण पड़यो हूँ थारी, राखो हमरी लाज॥

यह भी जाने