नवीनतम लेख

अपने रंग रंगलो गजानन (Apne Rang Ranglo Gajanan)

अपने रंग रंगलो गजानन,

दिल तुम्हारा हो गया,

दिल तुम्हारा हो गया देवा,

दिल तुम्हारा हो गया,

कुछ रहा ना मुझ में मेरा,

सब तुम्हारा हो गया,

अपने रंग रंगलों गजानन,

दिल तुम्हारा हो गया ॥


हर तरफ काली घटाएँ,

छाई अँधेरी रात थी,

बिच भंवर डोली थी नैया,

तू किनारा हो गया,

अपने रंग रंगलों गजानन,

दिल तुम्हारा हो गया ॥


हर जपूँ मैं नाम तेरा,

तेरी चोखट मिल जाए,

तुमने रख दिया हाथ सिर पे,

क्या नज़ारा हो गया,

अपने रंग रंगलों गजानन,

दिल तुम्हारा हो गया ॥


सांसो की माला बना के,

अर्पण कर दूँ मैं तुझे,

जबसे देखि सूरत ये तेरी,

जग से प्यारा हो गया,

अपने रंग रंगलों गजानन,

दिल तुम्हारा हो गया ॥


मूषक चढ़ आओ ओ देवा,

मन में दरश की प्यास जगी,

‘अर्चू’ तड़पे है तुम बिन,

जान से प्यारा हो गया,

अपने रंग रंगलों गजानन,

दिल तुम्हारा हो गया ॥


अपने रंग रंगलो गजानन,

दिल तुम्हारा हो गया,

दिल तुम्हारा हो गया देवा,

दिल तुम्हारा हो गया,

कुछ रहा ना मुझ में मेरा,

सब तुम्हारा हो गया,

अपने रंग रंगलों गजानन,

दिल तुम्हारा हो गया ॥


भगवान अय्यप्पा की पूजा कैसे करें?

भगवान अय्यप्पा हिंदू धर्म के एक प्रमुख देवता हैं, जो विशेष रूप से केरल राज्य में पूजे जाते हैं। वे विष्णु और शिव के संयुक्त रूप माने जाते हैं। अय्यप्पा के बारे में कई कथाएं हैं, जो विभिन्न पौराणिक ग्रंथों और धार्मिक कथाओं में बताई जाती हैं।

महाशिवरात्रि पूजा विधि

महाशिवरात्रि पर ही मां पार्वती व भगवान शिव विवाह के बंधन में बंधे थे। महाशिवरात्रि फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव व माता पार्वती को समर्पित है।

वो लाल लंगोटे वाला, माता अंजनी का लाला (Vo Lal Langote Wala Mata Anjani Ka Lala)

वो लाल लंगोटे वाला,
माता अंजनी का लाला,

साँवरे सा कौन(Sanware Sa Kaun)

साँवरे सा कौन,
सांवरे सा कौन,

यह भी जाने