नवीनतम लेख

बजरंगबली हनुमान, तेरा जग में डंका बाज रया (Bajrangbali Hanuman Tera Jag Mein Danka Baj Raha)

बजरंगबली हनुमान,

तेरा जग में डंका बाज रया ॥


शंकर के तुम हो अवतारी,

महावीर तुम हो बलकारी,

तुमसा ना कोई बलवान,

तेरा जग में डंका बाज रया,

बजरंगबलीं हनुमान,

तेरा जग में डंका बाज रया ॥


तन पे तेरे लाल लंगोटा,

हाथ में तेरे मोटा सोटा,

तेरे रोम रोम में राम,

तेरा जग में डंका बाज रया,

बजरंगबलीं हनुमान,

तेरा जग में डंका बाज रया ॥


लंका को मिट्टी में मिलाया,

लंकापति को चक्कर आया,

रावण की घटाई शान,

तेरा जग में डंका बाज रया,

बजरंगबलीं हनुमान,

तेरा जग में डंका बाज रया ॥


जो भी तेरी शरण में आवे,

सियाराम को वो ही पावे,

यही ‘नरसी’ करे बखान,

तेरा जग में डंका बाज रया,

बजरंगबलीं हनुमान,

तेरा जग में डंका बाज रया ॥


बजरंगबली हनुमान,

तेरा जग में डंका बाज रया ॥


भोले बाबा तेरे दरबार में जो आते हैं (Bhole Baba Tere Darbar Mein Jo Aate Hai)

भोले बाबा तेरे दरबार में जो आते है ॥

श्री राम स्तुति: नमामि भक्त वत्सलं (Namami Bhakt Vatsalan)

नमामि भक्त वत्सलं ।
कृपालु शील कोमलं ॥

नंगे नंगे पाँव चल आ गया री(Nange Nange Paon Chal Aagaya Ri)

नंगे नंगे पाँव चल आगया री माँ,
इक तेरा पुजारी ॥

फागुन माह का पहला प्रदोष व्रत

हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है। इस दिन भक्त भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करते हैं। मान्यता है कि इस दिन की गई पूजा से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

यह भी जाने