नवीनतम लेख

बजरंगबली हनुमान, तेरा जग में डंका बाज रया (Bajrangbali Hanuman Tera Jag Mein Danka Baj Raha)

बजरंगबली हनुमान,

तेरा जग में डंका बाज रया ॥


शंकर के तुम हो अवतारी,

महावीर तुम हो बलकारी,

तुमसा ना कोई बलवान,

तेरा जग में डंका बाज रया,

बजरंगबलीं हनुमान,

तेरा जग में डंका बाज रया ॥


तन पे तेरे लाल लंगोटा,

हाथ में तेरे मोटा सोटा,

तेरे रोम रोम में राम,

तेरा जग में डंका बाज रया,

बजरंगबलीं हनुमान,

तेरा जग में डंका बाज रया ॥


लंका को मिट्टी में मिलाया,

लंकापति को चक्कर आया,

रावण की घटाई शान,

तेरा जग में डंका बाज रया,

बजरंगबलीं हनुमान,

तेरा जग में डंका बाज रया ॥


जो भी तेरी शरण में आवे,

सियाराम को वो ही पावे,

यही ‘नरसी’ करे बखान,

तेरा जग में डंका बाज रया,

बजरंगबलीं हनुमान,

तेरा जग में डंका बाज रया ॥


बजरंगबली हनुमान,

तेरा जग में डंका बाज रया ॥


बाँस की बाँसुरिया पे घणो इतरावे (Baans Ki Basuriya Pe Ghano Itrave)

बाँस की बाँसुरिया पे घणो इतरावे,
कोई सोना की जो होती,

चैत्र मास में क्या करें क्या न करें

ग्रेगोरियन कैलेंडर की तरह एक हिंदू कैलेंडर भी होता है। इस कैलेंडर में भी 12 महीने होते हैं, जिसकी शुरुआत चैत्र के साथ होती है। यह महीना धार्मिक और अध्यात्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस माह में चैत्र नवरात्रि, राम नवमी और हनुमान जयंती जैसे प्रमुख त्योहार आते हैं।

दारिद्र्य दहन शिवस्तोत्रं

विश्वेश्वराय नरकार्णव तारणाय
कणामृताय शशिशेखरधारणाय ।

सबसे पहले मनाऊ गणराज, गजानंद आ जइयो (Sabse Pahle Manau Ganraj Gajanand Aa Jaiyo)

सबसे पहले मनाऊँ गणराज,
गजानंद आ जइयो,

यह भी जाने