नवीनतम लेख

बजरंगी तेरा सोटा कमाल (Bajrangi Tera Sota Kamal)

बजरंगी तेरा सोटा कमाल,

मचाई जग में बाबा धमाल,

राम गुण गाएंगे कष्ट मिट जाएंगे ॥


राम नाम की महिमा भारी,

भजते सदा शंकर त्रिपुरारी,

अलख जगायेंगे कष्ट मिट जाएंगे ॥


बजरंगी राम राम गाए,

दुष्टों को पल में भगाएं,

विपदा भगायेंगे कष्ट मिट जाएंगे ॥


अहंकार मोह माया छोड़ दे,

राम चरणों से नाता जोड़ ले,

श्री राम मिलायेगे कष्ट मिट जाएंगे ॥


बजरंगी तेरा सोटा कमाल,

मचाई जग में बाबा धमाल,

राम गुण गाएंगे कष्ट मिट जाएंगे ॥

ओ मेरे गोपाल कन्हैया, मोहन मुरली वाले (O Mere Gopal Kanhaiya Mohan Murliwale)

ओ मेरे गोपाल कन्हैया,
मोहन मुरली वाले,

है पावन शिव का धाम हरिद्वार (Hai Pawan Shiv Ka Dham Haridwar)

कल कल कल जहाँ निर्मल बहती,
माँ गंगा की धार,

सजा है प्यारा दरबार बाबा का (Saja Hai Pyara Darbar Baba Ka)

सजा है प्यारा दरबार बाबा का,
भक्तों ने मिलकर के किया है,

मैं लाडली शेरोवाली की: भजन (Main Ladli Sherowali Ki)

मैं कितना अधम हूँ,
ये तुम ही जानो,

यह भी जाने