नवीनतम लेख

भक्त तेरे बुलाये हनुमान रे (Bhakt Tere Bulaye Hanuman Re)

भक्त तेरे बुलाये हनुमान रे,

तुझे आज रे,

ओ मेरे बाला बलवान रे,

भक्त तेरे बुलाए हनुमान रे,

तुझे आज रे ओ मेरे बाला ॥


अटके हुए तू सारे कारज बनावे,

कारज बनावे,

पल में नैया पार लगावे,

पार लगावे,

मारुती नंदन हे दुखभंजन,

कर दो भव से पार रे,

भक्त तेरे बुलाए हनुमान रे,

तुझे आज रे ओ मेरे बाला ॥


माँ अंजनी के तुम हो दुलारे,

तुम हो दुलारे,

सियाराम को भी लगते हो प्यारे,

लगते हो प्यारे,

भक्तों के ही बस में आते,

महावीर हनुमान रे,

भक्त तेरे बुलाए हनुमान रे,

तुझे आज रे ओ मेरे बाला ॥


इन नैनो की प्यास बुझा दो,

प्यास बुझा दो,

सोए हुए मेरे भाग्य जगा दो,

भाग्य जगा दो,

जो भी तेरी शरण में आए,

कर दे मालामाल रे,

भक्त तेरे बुलाए हनुमान रे,

तुझे आज रे ओ मेरे बाला ॥


तेरी महिमा सब जग गावे,

सब जग गावे,

शोभा तेरी वर्णी ना जावे,

वर्णी ना जावे,

भक्ति जगाकर ‘अमन’ के दिल में,

देना राम मिलाय रे,

भक्त तेरे बुलाए हनुमान रे,

तुझे आज रे ओ मेरे बाला ॥


भक्त तेरे बुलाये हनुमान रे,

तुझे आज रे,

ओ मेरे बाला बलवान रे,

भक्त तेरे बुलाए हनुमान रे,

तुझे आज रे ओ मेरे बाला ॥


नंद रानी तेरो लाला जबर भयो रे(Nand Rani Tero Lala Zabar Bhayo Re)

नंद रानी तेरो लाला जबर भयो रे/री
महारानी तेरो लाला जबर भयो रे/री

मत रोवै ए धौली धौली गाँ (Mat Rove Aie Dholi Dholi Gay)

मत रोवे ऐ धौली धौली गाय,
दुनियाँ में अड़े कोई ना सुखी,

रघुनन्दन राघव राम हरे (Raghunandan Raghav Ram Hare Dhun)

रघुनन्दन राघव राम हरे
सिया राम हरे सिया राम हरे ।

श्री हरि स्तोत्रम् (Sri Hari Stotram)

जगज्जालपालं चलत्कण्ठमालंशरच्चन्द्रभालं महादैत्यकालं

यह भी जाने