नवीनतम लेख

नैनो मे तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम(Naino Mein Teri Jyoti Sanso Mein Tera Naam)

नैनो में तेरी ज्योति,

सांसो में तेरा नाम ॥


दोहा – जय बजरंगी,

भक्तो के संगी,

जय हो वीर हनुमान,

तुमको ही पुजू,

तुमको ही ध्याऊँ,

तुम ही मेरे भगवान ॥


नैनो में तेरी ज्योति,

सांसो में तेरा नाम,

महाबली बजरंगी,

मन में है तेरा धाम,

नैनो मे तेरी ज्योति,

सांसो में तेरा नाम ॥


मेरे जीवन की माला में,

तेरे ही नाम के मोती,

भक्ति से तेरी ही हनुमत,

हर भोर मेरी है होती,

तेरी ही दिन रात साधना,

मेरा यही है काम,

नैनो मे तेरी ज्योति,

सांसो में तेरा नाम ॥


पाया है हनुमान तुम्हे,

स्वयं को मैंने खो कर,

झूठे लगे संसार के रिश्ते,

देखा तुम्हारा हो कर,

जोड़ लिया जब नाता तुमसे,

फिर जग से क्या काम,

नैनो मे तेरी ज्योति,

सांसो में तेरा नाम ॥


नैनो मे तेरी ज्योति,

सांसो में तेरा नाम,

महाबली बजरंगी,

मन में है तेरा धाम,

नैनो मे तेरी ज्योति,

सांसो में तेरा नाम ॥

माघ पूर्णिमा में चन्द्रमा पूजन

हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का काफी महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और चंद्र देव की पूजा का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस तिथि पर लोग व्रत रखते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं।

गोवर्धन पूजा की कथा

गोवर्धन पूजा एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो भगवान कृष्ण की महिमा और उनके भक्तों के प्रति उनके प्रेम का उत्सव मनाता है। इस त्योहार के दौरान, एक पारंपरिक प्रथा है जिसमें गोबर से गोवर्धन पर्वत की आकृति बनाई जाती है।

अनमोल तेरा जीवन, यूँ ही गँवा रहा है (Anmol Tera Jeevan Yuhi Ganwa Raha Hai)

अनमोल तेरा जीवन,
यूँ ही गँवा रहा है,

यह भी जाने