नवीनतम लेख

नैनो मे तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम(Naino Mein Teri Jyoti Sanso Mein Tera Naam)

नैनो में तेरी ज्योति,

सांसो में तेरा नाम ॥


दोहा – जय बजरंगी,

भक्तो के संगी,

जय हो वीर हनुमान,

तुमको ही पुजू,

तुमको ही ध्याऊँ,

तुम ही मेरे भगवान ॥


नैनो में तेरी ज्योति,

सांसो में तेरा नाम,

महाबली बजरंगी,

मन में है तेरा धाम,

नैनो मे तेरी ज्योति,

सांसो में तेरा नाम ॥


मेरे जीवन की माला में,

तेरे ही नाम के मोती,

भक्ति से तेरी ही हनुमत,

हर भोर मेरी है होती,

तेरी ही दिन रात साधना,

मेरा यही है काम,

नैनो मे तेरी ज्योति,

सांसो में तेरा नाम ॥


पाया है हनुमान तुम्हे,

स्वयं को मैंने खो कर,

झूठे लगे संसार के रिश्ते,

देखा तुम्हारा हो कर,

जोड़ लिया जब नाता तुमसे,

फिर जग से क्या काम,

नैनो मे तेरी ज्योति,

सांसो में तेरा नाम ॥


नैनो मे तेरी ज्योति,

सांसो में तेरा नाम,

महाबली बजरंगी,

मन में है तेरा धाम,

नैनो मे तेरी ज्योति,

सांसो में तेरा नाम ॥

मुझे रंग दे ओ रंगरेज (Mujhe Rang De O Rangrej)

मुझे रंग दे ओ रंगरेज,
चुनरिया सतरंगी,

हे महाशक्ति हे माँ अम्बे, तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है (Hey Mahashakti Hey Maa Ambey Tera Mandir Bada Hi Pyara Hai)

हे महाशक्ति हे माँ अम्बे,
तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है ॥

जनेऊ/उपनयन संस्कार पूजा विधि

जनेऊ संस्कार को उपनयन संस्कार के नाम से भी जाना जाता है। यह हिंदू धर्म के 16 संस्कारों में से एक प्रमुख संस्कार है। यह संस्कार बालक के जीवन में एक नया अध्याय शुरू करने का प्रतीक है।

मेरे घर आया राजा राम जी का प्यारा (Mere Ghar Aaya Raja Ram Ji Ka Pyara)

आज के दिवस की मैं जाऊं बलिहारा,
मेरे घर आया राजा राम जी का प्यारा,

यह भी जाने