नवीनतम लेख

राधा को नाम अनमोल बोलो राधे राधे(Radha Ko Naam Anmol Bolo Radhe Radhe)

राधा को नाम अनमोल बोलो राधे राधे।

श्यामा को नाम अनमोल बोलो राधे राधे॥


ब्रह्मा भी बोले राधे, विष्णु भी बोले राधे।

शंकर के डमरू से आवाज आवे राधे राधे॥


गंगा भी बोले राधे, यमुना भी बोले राधे।

सरयू की धार से आवाज आवे राधे राधे॥


चंदा भी बोले राधे, सूरज भी बोले राधे।

तारो के मंडल से आवाज आवे राधे राधे॥


गैया भी बोले राधे, बछड़ा भी बोले राधे।

ढूध की धार से आवाज आवे राधे राधे॥


गोपी भी बोले राधे, ग्वाले भी बोले राधे।

बृज की सब गालिओ से आवाज आवे राधे राधे॥


राधा को नाम अनमोल बोलो राधे राधे।

श्यामा को नाम अनमोल बोलो राधे राधे॥

मेरा मिलन करा दों श्री राम से (Mera Milan Kara Do Shree Ram Se)

सागर सागर पार से सिया का,
समाचार लाने वाले,

अनमोल तेरा जीवन, यूँ ही गँवा रहा है (Anmol Tera Jeevan Yuhi Ganwa Raha Hai)

अनमोल तेरा जीवन,
यूँ ही गँवा रहा है,

कब है सोमवती अमावस्या

अमावस्या तिथि प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि होती है। इस तिथि का विशेष महत्व माना गया है। इस दिन स्नान-दान करने से पितरों की आत्मा को शांति प्राप्त होती है।

कोई ऐसी खोल नहीं है (Koi Aisi Khol Nahin)

कोई ऐसी खोल नहीं है,
जिसमें तू छुप पायेगा ॥

यह भी जाने