नवीनतम लेख

मेरा मिलन करा दों श्री राम से (Mera Milan Kara Do Shree Ram Se)

सागर सागर पार से सिया का,

समाचार लाने वाले,

हनुमान जी तुम,

राम जी के काम आने वाले,

मैंने बोला है प्रसाद तेरे नाम से,

मेरा मिलन करा दो श्री राम से,

मेरा मिलन करा दों श्री राम से ॥


हे सिया राम के प्यारे,

इक जोगन तुम्हे पुकारे,

विश्वास हैं मेरा प्रियतम,

मिल जाए तुम्हारे द्वारे,

संकट मोचन संकट हर दो,

मंगल के दिल मंगल कर दो,

खाली हाथ ना लौटूँगा मैं,

तेरे धाम से,

मेरा मिलन करा दों श्री राम से,

मेरा मिलन करा दों श्री राम से ॥


वो माने या ना माने,

मैंने मान लिया उसे अपना,

वही मेरा जीवन साथी,

वही मेरे प्राण का सपना,

बिछड़े मीत मिलाने वाले,

सबका काज बनाने वाले,

बड़ी आस लेके आया हूँ,

मैं राम से,

मेरा मिलन करा दों श्री राम से,

मेरा मिलन करा दों श्री राम से ॥


मंगल मूरत मारुती नंदन,

सकल मूल निकंदन,

दुनियाँ के नायक रघुनायक,

दशरथ कौशल्या के नंदन,

चारों जग प्रताप तुम्हारा,

है प्रसिद्ध जगत उजियारा,

गुरु बृजमोहन,

देवेंद्र भी लग जाए काम से,

मेरा मिलन करा दों श्री राम से,

मेरा मिलन करा दों श्री राम से ॥


सागर सागर पार से सिया का,

समाचार लाने वाले,

हनुमान जी तुम,

राम जी के काम आने वाले,

मैंने बोला है प्रसाद तेरे नाम से,

मेरा मिलन करा दो श्री राम से,

मेरा मिलन करा दों श्री राम से ॥

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है भजन (Chalo Bulawa Aaya Hai Mata Ne Bulaya Hai Bhajan)

नवदुर्गा, दुर्गा पूजा, नवरात्रि, नवरात्रे, नवरात्रि, माता की चौकी, देवी जागरण, जगराता, शुक्रवार दुर्गा तथा अष्टमी के शुभ अवसर पर गाये जाने वाला प्रसिद्ध व लोकप्रिय भजन।

राजीव लोचन राम, आज अपने घर आए (Rajiv Lochan Ram Aaj Apne Ghar Aaye)

राजीव लोचन राम,
आज अपने घर आए,

तृष्णा ना जाए मन से - भजन (Trishna Na Jaye Man Se)

तृष्णा ना जाये मन से ॥

मौनी अमावस्या पर कब और कैसे करें स्नान?

माघ अमावस्या को मौनी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इस दिन मौन साधना करना विशेष लाभदायक माना जाता है। इस साल यह अमावस्या 29 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी।