नवीनतम लेख

भला किसी का कर ना सको तो (Bhala Kisi Ka Kar Na Sako Too)

भला किसी का कर ना सको तो,

बुरा किसी का मत करना,

पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,

कांटे बन कर मत रहना ॥


बन ना सको भगवान अगर तुम,

कम से कम इंसान बनो,

नहीं कभी शैतान बनो तुम,

नहीं कभी हैवान बनो,

सदाचार अपना न सको तो,

पापों में पग मत धरना,

पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,

कांटे बन कर मत रहना ॥


सत्य वचन ना बोल सको तो,

झूठ कभी भी मत बोलो,

मौन रहो तो ही अच्छा,

कम से कम विष तो मत घोलो,

बोलो यदि पहले तुम तोलो,

फिर मुंह को खोला करना,

पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,

कांटे बन कर मत रहना ॥


घर ना किसी का बसा सको तो,

झोपड़ियां ना जला देना,

मरहम पट्टी कर ना सको तो,

खार नमक ना लगा देना,

दीपक बन कर जल ना सको तो,

अंधियारा ना फैला देना,

पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,

कांटे बन कर मत रहना ॥


अमृत पिला ना सके किसी को,

ज़हर पिलाते भी डरना,

धीरज बंधा नहीं सको तो,

घाव किसी के मत करना,

राम नाम की माला ले कर,

सुबह श्याम भजन करना,

पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,

कांटे बन कर मत रहना ॥


भला किसी का कर ना सको तो,

बुरा किसी का मत करना,

पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,

कांटे बन कर मत रहना ॥

जया एकादशी व्रत नियम

प्रत्येक महीने में एकादशी दो बार आती है—एक बार कृष्ण पक्ष में और दूसरी बार शुक्ल पक्ष में। कृष्ण पक्ष की एकादशी पूर्णिमा के बाद आती है, जबकि शुक्ल पक्ष की एकादशी अमावस्या के बाद आती है।

जपे जा तू बन्दे, सुबह और शाम (Jape Ja Tu Bande Subah Aur Sham)

जपे जा तू बन्दे,
सुबह और शाम,

श्री सीता माता चालीसा (Shri Sita Mata Chalisa)

बन्दौ चरण सरोज निज जनक लली सुख धाम,
राम प्रिय किरपा करें सुमिरौं आठों धाम ॥

दशहरा 2024: जानें दशहरे की तारीख और पूजा विधि के साथ शुभ मुहूर्त

बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार यानी दशहरा या विजयादशमी सनातन धर्म का एक प्रमुख और प्रसिद्ध त्योहार है।

यह भी जाने