नवीनतम लेख

Ganpati Ji Ganesh Nu Manaiye (गणपति जी गणेश नू मनाइये)

गणपति जी गणेश नू मनाइये,

सारे काम रास होणगे,

हर काम नाल पहला ही धियाइये,

सारे काम रास होणगे,

गणपति जी गणेश नू ध्याइये,

सारे काम रास होणगे,

सारे काम रास होणगे ॥


गौरा माँ दा मान है गणपत,

शिव जी दा वरदान है गणपत,

पेहला लड्डूवा दा भोग लगाइये,

सारे काम रास होणगे,

गणपति जी गणेश नू ध्याइये,

सारे काम रास होणगे ॥


गणपति वरगा देव ना दूजा,

सबतो पहले होणदि पूजा,

गजमुख जी गुण सारे गाइये,

सारे काम रास होणगे,

गणपति जी गणेश नू मनाईये,

सारे काम रास होणगे ॥


चमका मारे सोहणा वेशे,

कुण्डला वाले काले केशे,

धूल मत्थे नाल चरणा दी लाइये,

सारे काम रास होणगे,

गणपति जी गणेश नू मनाईये,

सारे काम रास होणगे ॥


गणपति जी गणेश नू मनाइये,

सारे काम रास होणगे,

हर काम नाल पहला ही धियाइये,

सारे काम रास होणगे,

गणपति जी गणेश नू ध्याइये,

सारे काम रास होणगे,

सारे काम रास होणगे ॥

गणाधिप संकष्टी चतुर्थी का मुहूर्त

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले गणेश जी की पूजा का विधान है। इसी लिए विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता गणेश जी को समर्पित गणाधिप संकष्टी चतुर्थी का व्रत करने व्यक्ति के जीवन में सुख, समृद्धि का बनी रहती है।

ये मेरी अर्जी है: भजन (Ye Meri Arzi Hai)

ये मेरी अर्जी है,
मै वैसी बन जाऊँ,

नरक चतुर्दशी 2024: कब है नरक चतुर्दशी? जानें तिथि, पूजा विधि, कथा, महत्व

नरक चतुर्दशी, रूप चौदस या छोटी दिवाली एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है जो दिवाली के एक दिन पहले मनाया जाता है। यह त्योहार मृत्यु के देवता यमराज को समर्पित है।

वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश - भजन (Veer Hai Gaura Tera Ladla Ganesh)

वीर है गौरा तेरा लाड़ला गणेश,
माता है तू जिसकी पिता है महेश,

यह भी जाने