नवीनतम लेख

Ganpati Ji Ganesh Nu Manaiye (गणपति जी गणेश नू मनाइये)

गणपति जी गणेश नू मनाइये,

सारे काम रास होणगे,

हर काम नाल पहला ही धियाइये,

सारे काम रास होणगे,

गणपति जी गणेश नू ध्याइये,

सारे काम रास होणगे,

सारे काम रास होणगे ॥


गौरा माँ दा मान है गणपत,

शिव जी दा वरदान है गणपत,

पेहला लड्डूवा दा भोग लगाइये,

सारे काम रास होणगे,

गणपति जी गणेश नू ध्याइये,

सारे काम रास होणगे ॥


गणपति वरगा देव ना दूजा,

सबतो पहले होणदि पूजा,

गजमुख जी गुण सारे गाइये,

सारे काम रास होणगे,

गणपति जी गणेश नू मनाईये,

सारे काम रास होणगे ॥


चमका मारे सोहणा वेशे,

कुण्डला वाले काले केशे,

धूल मत्थे नाल चरणा दी लाइये,

सारे काम रास होणगे,

गणपति जी गणेश नू मनाईये,

सारे काम रास होणगे ॥


गणपति जी गणेश नू मनाइये,

सारे काम रास होणगे,

हर काम नाल पहला ही धियाइये,

सारे काम रास होणगे,

गणपति जी गणेश नू ध्याइये,

सारे काम रास होणगे,

सारे काम रास होणगे ॥

षटतिला एकादशी: विष्णु और नारद प्रसंग

हिंदू धर्म में, यूं तो प्रत्येक एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पर षटतिला एकादशी उन सब में भी विशेष मानी जाती है। 2025 में, षटतिला एकादशी का व्रत 25 जनवरी को है। इस दिन पूजा और व्रत करने से साधक को मोक्ष प्राप्त होती है।

क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी (Kshama Karo Tum Mere Prabhuji)

क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी,
अब तक के सारे अपराध

अजब हैरान हूं भगवन! तुम्हें कैसे रिझाऊं मैं: भजन (Ajab Hairan Hoon Bhagawan Tumhen Kaise Rijhaon Main)

अजब हैरान हूं भगवन!
तुम्हें कैसे रिझाऊं मैं ।

मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान(Milta Hai Sachha Sukh Keval Bhagwan Tere Charno Me)

मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान् तुम्हारे चरणों में ।
यह विनती है पल पल छिन की, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ॥

यह भी जाने