नवीनतम लेख

Ganpati Ji Ganesh Nu Manaiye (गणपति जी गणेश नू मनाइये)

गणपति जी गणेश नू मनाइये,

सारे काम रास होणगे,

हर काम नाल पहला ही धियाइये,

सारे काम रास होणगे,

गणपति जी गणेश नू ध्याइये,

सारे काम रास होणगे,

सारे काम रास होणगे ॥


गौरा माँ दा मान है गणपत,

शिव जी दा वरदान है गणपत,

पेहला लड्डूवा दा भोग लगाइये,

सारे काम रास होणगे,

गणपति जी गणेश नू ध्याइये,

सारे काम रास होणगे ॥


गणपति वरगा देव ना दूजा,

सबतो पहले होणदि पूजा,

गजमुख जी गुण सारे गाइये,

सारे काम रास होणगे,

गणपति जी गणेश नू मनाईये,

सारे काम रास होणगे ॥


चमका मारे सोहणा वेशे,

कुण्डला वाले काले केशे,

धूल मत्थे नाल चरणा दी लाइये,

सारे काम रास होणगे,

गणपति जी गणेश नू मनाईये,

सारे काम रास होणगे ॥


गणपति जी गणेश नू मनाइये,

सारे काम रास होणगे,

हर काम नाल पहला ही धियाइये,

सारे काम रास होणगे,

गणपति जी गणेश नू ध्याइये,

सारे काम रास होणगे,

सारे काम रास होणगे ॥

अनंग त्रयोदशी व्रत कथा

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को अनंग त्रयोदशी कहा जाता है। अनंग त्रयोदशी व्रत प्रेम और सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है।

मौनी अमावस्या पर ये जरूर करें

साल 2025 में 29 जनवरी दिन बुधवार को मौनी अमावस्या मनाई जाएगी। इस बार मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान किया जाएगा और इस दिन कुछ दुर्लभ संयोग भी बन रहे हैं।

तेरे दर जबसे ओ भोले, आना जाना हो गया(Tere Dar Jab Se O Bhole Aana Jana Ho Gaya)

तेरे दर जबसे ओ भोले,
आना जाना हो गया,

मन धीर धरो घबराओ नहीं(Mann Dheer Dharo Ghabrao Nahin)

मन धीर धरो घबराओ नहीं,
श्री राम मिलेंगे कहीं ना कहीं,

यह भी जाने