नवीनतम लेख

Ganpati Ji Ganesh Nu Manaiye (गणपति जी गणेश नू मनाइये)

गणपति जी गणेश नू मनाइये,

सारे काम रास होणगे,

हर काम नाल पहला ही धियाइये,

सारे काम रास होणगे,

गणपति जी गणेश नू ध्याइये,

सारे काम रास होणगे,

सारे काम रास होणगे ॥


गौरा माँ दा मान है गणपत,

शिव जी दा वरदान है गणपत,

पेहला लड्डूवा दा भोग लगाइये,

सारे काम रास होणगे,

गणपति जी गणेश नू ध्याइये,

सारे काम रास होणगे ॥


गणपति वरगा देव ना दूजा,

सबतो पहले होणदि पूजा,

गजमुख जी गुण सारे गाइये,

सारे काम रास होणगे,

गणपति जी गणेश नू मनाईये,

सारे काम रास होणगे ॥


चमका मारे सोहणा वेशे,

कुण्डला वाले काले केशे,

धूल मत्थे नाल चरणा दी लाइये,

सारे काम रास होणगे,

गणपति जी गणेश नू मनाईये,

सारे काम रास होणगे ॥


गणपति जी गणेश नू मनाइये,

सारे काम रास होणगे,

हर काम नाल पहला ही धियाइये,

सारे काम रास होणगे,

गणपति जी गणेश नू ध्याइये,

सारे काम रास होणगे,

सारे काम रास होणगे ॥

शुक्रवार व्रत कथा और महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सप्ताह के सातों दिनों में से शुक्रवार का दिन माता संतोषी को समर्पित माना जाता है। शुक्रवार के दिन मां संतोषी का व्रत उनकी व्रत कथा के बिना अधूरा माना जाता है।

जब जब हम दादी का, मंगल पाठ करते हैं(Jab Jab Hum Dadiji Ka Mangalpath Karte Hai)

जब जब हम दादी का,
मंगल पाठ करते हैं,

हे जग स्वामी, अंतर्यामी, तेरे सन्मुख आता हूँ (He Jag Swami Anataryami, Tere Sanmukh Aata Hoon)

हे जग स्वामी, अंतर्यामी,
तेरे सन्मुख आता हूँ ।

अन्नपूर्णा जयंती पर कितने दीप जलाएं?

माता अन्नपूर्णा अन्न की देवी मानी जाती हैं। इस कारण इस दिन भूल से भी किसी तरह के अन्न का अनादर नहीं करना चाहिए।

यह भी जाने