नवीनतम लेख

छोटे छोटे घुँगरू छोटे छोटे पाँव (Chhote Chhote Ghungru Chhote Chhote Paanv)

छोटे छोटे घुँगरू छोटे छोटे पाँव,

छम छम नाचे देखो वीर हनुमान ॥


राम जी की भक्ति राम जी का ध्यान,

सबसे बुलाये देखो राम राम राम।

छोटे छोटे घुँगरू छोटे छोटे पाँव,

छम छम नाचे देखो वीर हनुमान ॥


राम जी का सेवक राम जी का दास,

ध्यान लगाए देखो सुबह और शाम।

छोटे छोटे घुगरू छोटे छोटे पाँव,

छम छम नाचे देखो वीर हनुमान ॥


राम जी की माला फेरे दिन रात,

इसकी जुबाँ पे बस राम राम राम।

छोटे छोटे घुगरू छोटे छोटे पाँव,

छम छम नाचे देखो वीर हनुमान ॥


छोटे छोटे घुगरू छोटे छोटे पाँव,

छम छम नाचे देखो वीर हनुमान ॥

बंसी वाले के चरणों में, सर हो मेरा (Bansi Wale Ke Charno Me, Sar Ho Mera)

बंसी वाले के चरणों में, सर हो मेरा,
फिर ना पूछो, कि उस वक्त क्या बात है ।

भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी के उपाय

भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी हिंदू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण व्रत माना जाता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से सभी विघ्न समाप्त होते हैं और जीवन में शुभता आती है। धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत को विधिपूर्वक करने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं।

मासिक शिवरात्रि: भगवान शिव नमस्काराथा मंत्र

हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। इस दिन भगवान शिव की पूजा और व्रत का विशेष महत्व है। नवंबर माह की शिवरात्रि मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष में पड़ती है, और यह दिन भोलेनाथ को प्रसन्न करने का उत्तम अवसर है।

बोल कन्हैया बोल (Bol Kanhaiya Bol)

वा रे लाला नन्द का,
तूने जनम चराई ढोर,

यह भी जाने