नवीनतम लेख

चुटकी बजाये हनुमान, प्रभु का करे ध्यान (Chutki Bajaye Hanuman, Prabhu Ka Kare Dhyan)

चुटकी बजाये हनुमान,

प्रभु का करे ध्यान,

जम्हाई ले ना पाए भगवान,

हनुमान तेरी जय हो,

बलवान तेरी जय हो,

पाया तूने प्रभु जी से ये सम्मान ॥


भक्ति निराली शक्ति निराली,

संकटो से मुक्ति दिलाने वाली,

कहते भगवान है,

वीर हनुमान है,

सीता माँ कहे तू प्यारा बजरंगबली,

सीता माँ कहे तू प्यारा बजरंगबली,

तूने सीना चिर के सबको दिखाया,

सीता और राम जी का दर्शन कराया,

तेरी महिमा है सबसे महान ॥


चूटकी बजाये हनुमान,

प्रभु का करे ध्यान,

जम्हाई ले ना पाए भगवान,

हनुमान तेरी जय हो,

बलवान तेरी जय हो,

पाया तूने प्रभु जी से ये सम्मान ॥


तू सोटे वाला अंजनी का लाला,

हाथो में पर्वत उठाने वाला,

सिंदूर माता ने थोड़ा लगाया,

तूने तो सिंदूरी कर ली काया,

तूने मन जीता माँ सीता सती का,

तूने मन जीता माँ सीता सती का,

तूने प्यार पाया सीता पति का,

गाये वैरागी तेरे गुणगान ॥


चूटकी बजाये हनुमान,

प्रभु का करे ध्यान,

जम्हाई ले ना पाए भगवान,

हनुमान तेरी जय हो,

बलवान तेरी जय हो,

पाया तूने प्रभु जी से ये सम्मान ॥


चूटकी बजाये हनुमान,

प्रभु का करे ध्यान,

जम्हाई ले ना पाए भगवान,

हनुमान तेरी जय हो,

बलवान तेरी जय हो,

पाया तूने प्रभु जी से ये सम्मान ॥


कब तुम कृपा करोगी श्री राधा रानी (Kab Tum Kripa Karogi Shri Radha Rani)

कब तुम कृपा करोगी श्री राधा रानी,
कब तुम कृपा करोगी मेरी लाड़ो प्यारी,

थाईपुसम क्यों मनाया जाता है

हिंदू धर्म में, थाईपुसम एक प्रमुख त्योहार माना जाता है। यह त्योहार विशेषकर तमिल समुदाय के लोगों द्वारा मनाया जाता है। यह त्योहार माघ माह के पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस दिन शंकर भगवान के बड़े पुत्र भगवान मुरुगन यानि कार्तिकेय की पूजा की जाती है।

आरंभ कीजिए, प्रारंभ कीजिए (Aarambh Kijiye, Prarambh Kijiye)

आरंभ कीजिए, प्रारंभ कीजिए,
त्रैलोक्य पूज्य है राम नाम, शुभारंभ कीजिए,

गुरु प्रदोष व्रत: शिव मृत्युञ्जय स्तोत्र का पाठ

प्रदोष व्रत त्रयोदशी तिथि को किया जाता है, जो भगवान शिव को समर्पित तिथि है। इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। मार्गशीर्ष मास में कृष्ण पक्ष के प्रदोष व्रत का वर्णन और महत्व धार्मिक ग्रंथों और पंचांग में बताया गया है।

यह भी जाने