नवीनतम लेख

चुटकी बजाये हनुमान, प्रभु का करे ध्यान (Chutki Bajaye Hanuman, Prabhu Ka Kare Dhyan)

चुटकी बजाये हनुमान,

प्रभु का करे ध्यान,

जम्हाई ले ना पाए भगवान,

हनुमान तेरी जय हो,

बलवान तेरी जय हो,

पाया तूने प्रभु जी से ये सम्मान ॥


भक्ति निराली शक्ति निराली,

संकटो से मुक्ति दिलाने वाली,

कहते भगवान है,

वीर हनुमान है,

सीता माँ कहे तू प्यारा बजरंगबली,

सीता माँ कहे तू प्यारा बजरंगबली,

तूने सीना चिर के सबको दिखाया,

सीता और राम जी का दर्शन कराया,

तेरी महिमा है सबसे महान ॥


चूटकी बजाये हनुमान,

प्रभु का करे ध्यान,

जम्हाई ले ना पाए भगवान,

हनुमान तेरी जय हो,

बलवान तेरी जय हो,

पाया तूने प्रभु जी से ये सम्मान ॥


तू सोटे वाला अंजनी का लाला,

हाथो में पर्वत उठाने वाला,

सिंदूर माता ने थोड़ा लगाया,

तूने तो सिंदूरी कर ली काया,

तूने मन जीता माँ सीता सती का,

तूने मन जीता माँ सीता सती का,

तूने प्यार पाया सीता पति का,

गाये वैरागी तेरे गुणगान ॥


चूटकी बजाये हनुमान,

प्रभु का करे ध्यान,

जम्हाई ले ना पाए भगवान,

हनुमान तेरी जय हो,

बलवान तेरी जय हो,

पाया तूने प्रभु जी से ये सम्मान ॥


चूटकी बजाये हनुमान,

प्रभु का करे ध्यान,

जम्हाई ले ना पाए भगवान,

हनुमान तेरी जय हो,

बलवान तेरी जय हो,

पाया तूने प्रभु जी से ये सम्मान ॥


मौनी अमावस्या पर राशि अनुसार उपाय

हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है। यह दिन हमारे पूर्वजों यानी पितरों को समर्पित होता है। इस दिन पितरों का तर्पण करना, पवित्र नदियों में स्नान करना और दान करना बहुत पुण्यदायी माना जाता है। वर्ष 2025 में मौनी अमावस्या 29 जनवरी, बुधवार को पड़ रही है।

फागुन माह का पहला प्रदोष व्रत

हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है। इस दिन भक्त भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करते हैं। मान्यता है कि इस दिन की गई पूजा से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

मोहे रंग दो अपने ही रंग में, मोहे ओ सांवरिया(Mohe Rang Do Apne Hi Rang Mein Mohe O Sawariya)

नैना लागे जब मोहन से,
नैना को कुछ रास ना आए,

कार्तिगाई दीपम उत्सव के शुभ मुहूर्त

दक्षिण भारत में मनाया जाने वाला कार्तिगाई दीपम उत्सव एक महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहार है, जो भगवान कार्तिकेय को समर्पित है।

यह भी जाने