नवीनतम लेख

कब तुम कृपा करोगी श्री राधा रानी (Kab Tum Kripa Karogi Shri Radha Rani)

कब तुम कृपा करोगी श्री राधा रानी,

कब तुम कृपा करोगी मेरी लाड़ो प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी श्री श्यामा प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी ॥


मेरो मन नित चलत कुमारग,

मेरो मन नित चलत कुमारग,

कब दुख दाह हरोगी श्री राधा रानी,

कब तुम कृपा करोगी मेरी लाड़ो प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी श्री श्यामा प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी ॥


अति दुर्गम भव जाल बंध्यो मैं,

अति दुर्गम भव जाल बंध्यो मैं,

निज शरणही कब लोगी श्री राधा रानी,

कब तुम कृपा करोगी मेरी लाड़ो प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी श्री श्यामा प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी ॥


वृन्दावन की आस रावरी,

दर्शन कब तुम दोगी श्री राधा रानी,

कब तुम कृपा करोगी मेरी लाड़ो प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी श्री श्यामा प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी ॥


कब तुम कृपा करोगी श्री राधा रानी,

कब तुम कृपा करोगी मेरी लाड़ो प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी श्री श्यामा प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी ॥


काल भैरव जयंती: कथा और पूजा विधि

हिंदू धर्म में काल भैरव जयंती का विशेष महत्व है, हिंदू कैलेंडर के अनुसार ये तिथि मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है।

कीर्तन है वीर बजरंग का(Kirtan Hai Veer Bajrang Ka)

कीर्तन है वीर बजरंग का,
नच नच कर इनको मना,

दारिद्र्य दहन शिवस्तोत्रं

विश्वेश्वराय नरकार्णव तारणाय
कणामृताय शशिशेखरधारणाय ।

क्या है वैदिक मंत्र?

दिक मंत्र सदियों से सनातन संस्कृति और हिंदू धर्म का अभिन्न हिस्सा रहा हैं। ये मंत्र प्राचीन वैदिक साहित्य से उत्पन्न हुए हैं और इनका उल्लेख वेदों, उपनिषदों और अन्य धर्मग्रंथों में भी मिलता है।

यह भी जाने