नवीनतम लेख

कब तुम कृपा करोगी श्री राधा रानी (Kab Tum Kripa Karogi Shri Radha Rani)

कब तुम कृपा करोगी श्री राधा रानी,

कब तुम कृपा करोगी मेरी लाड़ो प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी श्री श्यामा प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी ॥


मेरो मन नित चलत कुमारग,

मेरो मन नित चलत कुमारग,

कब दुख दाह हरोगी श्री राधा रानी,

कब तुम कृपा करोगी मेरी लाड़ो प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी श्री श्यामा प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी ॥


अति दुर्गम भव जाल बंध्यो मैं,

अति दुर्गम भव जाल बंध्यो मैं,

निज शरणही कब लोगी श्री राधा रानी,

कब तुम कृपा करोगी मेरी लाड़ो प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी श्री श्यामा प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी ॥


वृन्दावन की आस रावरी,

दर्शन कब तुम दोगी श्री राधा रानी,

कब तुम कृपा करोगी मेरी लाड़ो प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी श्री श्यामा प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी ॥


कब तुम कृपा करोगी श्री राधा रानी,

कब तुम कृपा करोगी मेरी लाड़ो प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी श्री श्यामा प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी ॥


भभूती रमाये बाबा भोले नाथ आए(Bhabhuti Ramaye Baba Bholenath Aaye)

भभूती रमाये बाबा भोले नाथ आए,
भोले नाथ आए बाबा डमरू बजाए,

मन लेके आया माता रानी के भवन में (Man Leke Aaya Mata Rani Ke Bhawan Mein)

मन लेके आया,
माता रानी के भवन में
बड़ा सुख पाया

मेरी विनती यही है! राधा रानी(Meri Binti Yahi Hai Radha Rani)

मेरी विनती यही है राधा रानी
कृपा बरसाए रखना

हारे के सहारे खाटू श्याम जी (Haare Ke Sahare Khatu Shyam Ji)

हारे के सहारे खाटू श्याम जी,
बिगड़े बना दो आज काम जी,

यह भी जाने