नवीनतम लेख

कब तुम कृपा करोगी श्री राधा रानी (Kab Tum Kripa Karogi Shri Radha Rani)

कब तुम कृपा करोगी श्री राधा रानी,

कब तुम कृपा करोगी मेरी लाड़ो प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी श्री श्यामा प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी ॥


मेरो मन नित चलत कुमारग,

मेरो मन नित चलत कुमारग,

कब दुख दाह हरोगी श्री राधा रानी,

कब तुम कृपा करोगी मेरी लाड़ो प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी श्री श्यामा प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी ॥


अति दुर्गम भव जाल बंध्यो मैं,

अति दुर्गम भव जाल बंध्यो मैं,

निज शरणही कब लोगी श्री राधा रानी,

कब तुम कृपा करोगी मेरी लाड़ो प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी श्री श्यामा प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी ॥


वृन्दावन की आस रावरी,

दर्शन कब तुम दोगी श्री राधा रानी,

कब तुम कृपा करोगी मेरी लाड़ो प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी श्री श्यामा प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी ॥


कब तुम कृपा करोगी श्री राधा रानी,

कब तुम कृपा करोगी मेरी लाड़ो प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी श्री श्यामा प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी ॥


भगवा रंग चढ़ा है ऐसा, और रंग ना भाएगा (Bhagwa Rang Chadha Hai Aisa Aur Rang Na Bhayega)

भगवा रंग चढ़ा है ऐसा,
और रंग ना भाएगा,

ओढ़ो ओढ़ो म्हारी जीण भवानी (Odho Odho Mhari Jeen Bhawani)

ओढ़ो ओढ़ो म्हारी माता रानी आज
भगत थारी चुनड़ ल्याया ए

जगत के सर पर जिनका हाथ, वही है अपने भोले नाथ(Jagat Ke Sar Par Jinka Hath Vahi Hai Apne Bholenath)

जगत के सर पर जिनका हाथ,
वही है अपने भोले नाथ,

लड्डू गोपाल मेरा, छोटा सा है लला मेरा (Laddu Gopal Mera Chota Sa Hai Lalaa)

लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल ।
छोटा सा है लला मेरा, करतब करे कमाल,

यह भी जाने