नवीनतम लेख

हारे के सहारे खाटू श्याम जी (Haare Ke Sahare Khatu Shyam Ji)

हारे के सहारे खाटू श्याम जी,

बिगड़े बना दो आज काम जी,

जपते है हर पल तेरा नाम जी,

बिगड़े बना दो आज काम जी ॥


जिसको मिला सहारा तेरा,

वो जग में धनवान है,

जो करता है भजन तुम्हारा,

भक्तों को पहचान है,

जनम बनेगा सुखधाम जी,

बिगड़ी बनादो आज काम जी,

हारे के सहारें खाटू श्याम जी,

बिगड़े बना दो आज काम जी ॥


तुम बिन करें भरोसा किसका,

सब मतलब के संगी है,

सबके मन में भोग लालसा,

लोभ कपट सतरंगी है,

धर्म क बढ़ा दो बाबा बाबा दाम जी,

बिगड़ी बनादो आज काम जी,

हारे के सहारें खाटू श्याम जी,

बिगड़े बना दो आज काम जी ॥


हारे के सहारे खाटू श्याम जी,

बिगड़े बना दो आज काम जी,

जपते है हर पल तेरा नाम जी,

बिगड़े बना दो आज काम जी ॥

सारी दुनिया में आनंद छायो, कान्हा को जन्मदिन आयो(Sari Duniya Me Aanand Chayo Kanha Ko Janamdin Aayo)

सारी दुनिया में आनंद छायो,
कान्हा को जन्मदिन आयो ॥

दूसरों का दुखड़ा दूर करने वाले (Doosron Ka Dukhda Door Karne Wale)

दूसरों का दुखड़ा दूर करने वाले,
तेरे दुःख दूर करेंगे राम ।

बंसी बजा के मेरी निंदिया चुराई (Bansi Bajake Meri Nindiya Churai)

बंसी बजा के मेरी निंदिया चुराई,
लाडला कन्हैया मेरा कृष्ण कन्हाई,

अनंग त्रयोदशी की पूजा विधि क्या है?

अनंग त्रयोदशी हिंदू धर्म में प्रेम और दांपत्य जीवन को सुदृढ़ करने वाला महत्वपूर्ण पर्व है। इसे मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। 2024 में यह तिथि 13 दिसंबर को पड़ रही है।

यह भी जाने