नवीनतम लेख

मेरा छोटा सा संसार हरी आ जाओ एक बार (Mera Chota Sa Sansar Hari Aa Jao Ek Baar)

मेरा छोटा सा संसार,

हरी आ जाओ एक बार,

हरी आ जाओ, हरी आ जाओ,

मेरी नैया पार लगा जाओ,

मेरी बिगड़ी आ के बना जाओ,

मेरा छोंटा सा संसार,

हरी आ जाओ एक बार ॥


लाखो को दरश दिखाया है,

प्रभु मुझको क्यों तरसाया है,

ये कैसी तुम्हारी माया है,

नित बहती है असुवन धार,

नित बहती है असुवन धार,

हरी आ जाओ एक बार,

मेरा छोंटा सा संसार,

हरी आ जाओ एक बार ॥


जब याद तुम्हारी आती है,

तन मन की सुध बिसराती है,

रह रह के मुझे तड़पाती है,

तन मन धन दूँ सब वार,

तन मन धन दूँ सब वार,

हरी आ जाओ एक बार,

मेरा छोंटा सा संसार,

हरी आ जाओ एक बार ॥


मुझको बिछड़े युग बीत गए,

क्यों रूठ प्रभु मेरे मीत गए,

मैं हार गया तुम जीत गए,

अब दर्शन दो साकार,

अब दर्शन दो साकार,

हरी आ जाओ एक बार,

मेरा छोंटा सा संसार,

हरी आ जाओ एक बार ॥


मेरा छोटा सा संसार,

हरी आ जाओ एक बार,

हरी आ जाओ, हरी आ जाओ,

मेरी नैया पार लगा जाओ,

मेरी बिगड़ी आ के बना जाओ,

मेरा छोंटा सा संसार,

हरी आ जाओ एक बार ॥


जिसकी लागी रे लगन भगवान में (Jiski Lagi Re Lagan Bhagwan Mein)

जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।

जय राधे, जय कृष्ण, जय वृंदावन (Jaya Radhe Jaya Krishna Jaya Vrindavan)

जय राधे, जय कृष्ण, जय वृंदावन । श्री गोविंदा, गोपीनाथ, मदन-मोहन ॥

बिना राम रघुनंदन के, कोई नहीं है अपना रे (Bina Ram Raghunandan Ke Koi Nahi Hai Apna Re)

बिना राम रघुनंदन के,
कोई नहीं है अपना रे,