नवीनतम लेख

मेरा छोटा सा संसार हरी आ जाओ एक बार (Mera Chota Sa Sansar Hari Aa Jao Ek Baar)

मेरा छोटा सा संसार,

हरी आ जाओ एक बार,

हरी आ जाओ, हरी आ जाओ,

मेरी नैया पार लगा जाओ,

मेरी बिगड़ी आ के बना जाओ,

मेरा छोंटा सा संसार,

हरी आ जाओ एक बार ॥


लाखो को दरश दिखाया है,

प्रभु मुझको क्यों तरसाया है,

ये कैसी तुम्हारी माया है,

नित बहती है असुवन धार,

नित बहती है असुवन धार,

हरी आ जाओ एक बार,

मेरा छोंटा सा संसार,

हरी आ जाओ एक बार ॥


जब याद तुम्हारी आती है,

तन मन की सुध बिसराती है,

रह रह के मुझे तड़पाती है,

तन मन धन दूँ सब वार,

तन मन धन दूँ सब वार,

हरी आ जाओ एक बार,

मेरा छोंटा सा संसार,

हरी आ जाओ एक बार ॥


मुझको बिछड़े युग बीत गए,

क्यों रूठ प्रभु मेरे मीत गए,

मैं हार गया तुम जीत गए,

अब दर्शन दो साकार,

अब दर्शन दो साकार,

हरी आ जाओ एक बार,

मेरा छोंटा सा संसार,

हरी आ जाओ एक बार ॥


मेरा छोटा सा संसार,

हरी आ जाओ एक बार,

हरी आ जाओ, हरी आ जाओ,

मेरी नैया पार लगा जाओ,

मेरी बिगड़ी आ के बना जाओ,

मेरा छोंटा सा संसार,

हरी आ जाओ एक बार ॥


Satyanarayan Bhagwan Ki Katha (सत्यनारायण कथा)

एक समय नैमिषीरण्य तीर्थ में शौनकादि 88 हजार ऋषियों ने श्री सूत जी से पूछा हे प्रभु! इस कलयुग में वेद-विद्या रहित मनुष्यों को प्रभु भक्ति किस प्रकार मिलेगी तथा उनका उद्धार कैसे होगा।

झंडा बजरंग बली का (Jhanda Bajrangbali Ka)

लहर लहर लहराए रे,
झंडा बजरंग बली का,

राहु ग्रह की पूजा कैसे करें?

राहु ज्योतिष शास्त्र में एक महत्वपूर्ण ग्रह है जिसे छाया ग्रह भी कहा जाता है। यह ग्रह सूर्य और चंद्र ग्रहण के समय बनने वाली छाया से उत्पन्न माना जाता है।

छठ मंत्र (Chhath Mantra)

ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।