नवीनतम लेख

हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम (Hai Nam Re Sabse Bada Tera Nam)

काल के पंजे से माता बचाओ,

जय माँ अष्ट भवानी,

काल के पंजे से माता बचाओ,

जय माँ अष्ट भवानी ।


हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम,

ओ शेरोवाली,

ऊँचे डेरों वाली,

बिगड़े बना दे मेरे काम ॥


ऐसा कठिन पल,

ऐसे घडी है,

विपदा आन पड़ी है,

तू ही दिखा अब रास्ता,

ये दुनिया रस्ता रोके खड़ी है,

मेरा जीवन बना इक संग्राम,

ओ शेरोवाली,

ऊँचे डेरों वाली,

बिगड़े बना दे मेरे काम ॥


हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम,

ओ शेरोवाली,

ऊँचे डेरों वाली,

बिगड़े बना दे मेरे काम ॥


भक्तों को दुष्टों से छुड़ाए,

बुझती जोत जगाए,

जिसका नहीं है कोई जगत में,

तू उसकी बन जाए,

तीनो लोक करे तोहे प्रणाम,

ओ शेरोवाली,

ऊँचे डेरों वाली,

बिगड़े बना दे मेरे काम ॥


हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम,

ओ शेरोवाली,

ऊँचे डेरों वाली,

बिगड़े बना दे मेरे काम ॥


तू ही लेने वाली माता,

तू ही देने वाली,

तेरी जय जयकार करूँ मैं,

भारदे झोली खाली,

काम सफल हो मेरा,

दे ऐसा वरदान,

तेरे बल से हो जाये,

निर्बल भी बलवान ।

बिच भँवर मे डौल रही है,

पार लगा दे नैय्या,

जय जगदम्बे अष्टभवानी,

अम्बे गौरी मैय्या,

किसकी बलि चढ़ाउ तुझपे,

तू प्रसन्न हो जाए ।

दुश्मन थर-थर काँपे माँ,

जब तू गुस्से में आये ॥


काल के पंजे से माता बचाओ,

जय माँ अष्ट भवानी,

काल के पंजे से माता बचाओ,

जय माँ अष्ट भवानी ।


हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम,

ओ शेरोवाली,

ऊँचे डेरों वाली,

बिगड़े बना दे मेरे काम ॥

भगत पुकारे आज मावड़ी(Bhagat Pukare Aaj Mawadi)

भादी मावस है आई,
भक्ता मिल ज्योत जगाई,

दिवाली 2024 तिथि: दिवाली कब है? 31 अक्टूबर या 1 नवंबर

दीपावली या दिवाली हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहारों में एक है। यह त्योहार भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई हिस्सों में बसे हिंदुओं के बीच श्रद्धा भक्ति और हर्षोल्लास से मनाया जाता है।

अंजनी के लाला पे, भरोसा जो होगा (Anjani Ke Lala Pe Bharosa Jo Hoga)

अंजनी के लाला पे,
भरोसा जो होगा,

गंगा किनारे चले जाणा (Ganga Ke Kinare Chale Jana)

बम बम बम बम भोला
बम बम बम बम भोला

यह भी जाने