नवीनतम लेख

हर रोती हुई आँख को हंसा तेरी मेहरबानी होवेगी (Har Roti Hui Aankh Ko Hansa Teri Meharbaani Hovegi)

हर कदम पे तुम्हे होगा,

आभास सांवरे का,

चाहे कुछ भी हो ना डगमग हो,

विश्वास सांवरे का,

हर कदम पे तुम्हें होगा,

आभास सांवरे का ॥


दुनिया से आँखें बंद करके,

मन की आँखों को खोल ज़रा,

बेमतलब की बातें छोड़ो,

जय बाबा की तू बोल ज़रा,

दिल के अंदर तुम्हे होगा,

एहसास सांवरे का,

हर कदम पे तुम्हें होगा,

आभास सांवरे का ॥


चलकर के देखो तुम एक बार,

मेरे साँवलिये की राहों में,

गिरने के पहले थामेगा,

ये आकर अपनी बाँहों में,

तेरे मन में ही मिलेगा,

तुम्हे वास सांवरे का,

हर कदम पे तुम्हें होगा,

आभास सांवरे का ॥


‘सूरज’ कुछ ऐसा काम करो,

सांवरिया हो तुमसे राजी,

हारे को जो अपनाओगे,

जीतोगे फिर तुम हर बाजी,

बन जायेगा फिर तू,

बड़ा ख़ास सांवरे का,

हर कदम पे तुम्हें होगा,

आभास सांवरे का ॥


हर कदम पे तुम्हे होगा,

आभास सांवरे का,

चाहे कुछ भी हो ना डगमग हो,

विश्वास सांवरे का,

हर कदम पे तुम्हें होगा,

आभास सांवरे का ॥

ऋषि पंचमी का व्रत रखने से महिलाओं को मिलती है रजस्वला दोष से मुक्ति, पहली बार व्रत रखने पर ध्यान रखें ये नियम

हिंदू धर्म में व्रत रखना एक महत्वपूर्ण परंपरा है। ये हमें अपने जीवन को सुधारने और आध्यात्म से जुड़ने के लिए प्रेरित करती है साथ ही हमारे शरीर का संतुलन भी बना रहता है।

भजहु रे मन श्री नंद नंदन (Bhajahu Re Mann Shri Nanda Nandan)

भजहु रे मन श्री नंद नंदन
अभय-चरणार्विन्द रे

चदरिया झीनी रे झीनी - भजन (Chadariya Jhini Re Jhini)

कबीरा जब हम पैदा हुए,
जग हँसे हम रोये,

चैत्र नवरात्रि पूजा नियम

चैत्र नवरात्रि हिंदू धर्म के पावन त्योहारों में से एक है। यह त्योहार साल में दो बार मनाया जाता है - चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि। इस दौरान नौ दिनों तक मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए उनके नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है। पूजा के दौरान कुछ नियमों का भी पालन करना होता है।

यह भी जाने