नवीनतम लेख

दर बालाजी के अर्जी लगाले (Dar Balaji Ke Arji Laga Le)

दर बालाजी के अर्जी लगाले,

आज श्रद्धा से तू बाबा को मनाले,

की दुःख तेरा भाग जाएगा,

की दुःख तेरा भाग जाएगा,

सच्चा है दरबार मेरे बालाजी का,

मिलता है प्यार यहाँ बालाजी का ॥


संकट तेरे साथ है जो,

मार बड़ी खाएगा,

बालाजी के सोटे वो,

बच नहीं पाएगा,

अपने सारे इन तू कष्टों को मिटा ले,

आज श्रद्धा से तू बाबा को मनाले,

ये दुःख तेरा भाग जाएगा,

ये दुःख तेरा भाग जाएगा,

सच्चा है दरबार मेरे बालाजी का,

मिलता है प्यार यहाँ बालाजी का ॥


प्रेतराज भैरव बाबा,

करते नहीं देर है,

पल में ही सुन लेते,

भक्तो की टेर है,

जादू होते यहाँ बड़े ही निराले,

आज श्रद्धा से तू बाबा को मनाले,

ये दुःख तेरा भाग जाएगा,

ये दुःख तेरा भाग जाएगा,

सच्चा है दरबार मेरे बालाजी का,

मिलता है प्यार यहाँ बालाजी का ॥


आरती का छींटा ले ले,

बड़ा गुणवान है,

सारे ही रोगों का ये,

छींटा तो निदान है,

छींटा ले ले तू फंद कटा ले,

आज श्रद्धा से तू बाबा को मनाले,

ये दुःख तेरा भाग जाएगा,

ये दुःख तेरा भाग जाएगा,

सच्चा है दरबार मेरे बालाजी का,

मिलता है प्यार यहाँ बालाजी का ॥


बालाजी के चरणों से,

आशा तू भी जोड़ ले,

बालाजी की भक्ति का,

चोला तू भी ओढ़ ले,

‘पप्पू’ बालाजी को ह्रदय में बसा ले,

आज श्रद्धा से तू बाबा को मनाले,

ये दुःख तेरा भाग जाएगा,

ये दुःख तेरा भाग जाएगा,

सच्चा है दरबार मेरे बालाजी का,

मिलता है प्यार यहाँ बालाजी का ॥


दर बालाजी के अर्जी लगाले,

आज श्रद्धा से तू बाबा को मनाले,

की दुःख तेरा भाग जाएगा,

की दुःख तेरा भाग जाएगा,

सच्चा है दरबार मेरे बालाजी का,

मिलता है प्यार यहाँ बालाजी का ॥

भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे (Bhor Bhee Din Chadh Gaya Meri Ambe)

भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे
हो रही जय जय कार मंदिर विच आरती जय माँ

मेरे भोले की सवारी आज आयी (Mere Bhole Ki Sawari Aaj ayi)

मेरे भोले की सवारी आज आयी,
मेरे शंकर की सवारी आज आयी,

आओ आओ गजानन आओ (Aao Aao Gajanan Aao )

आओ आओ गजानन आओ,
आके भक्तों का मान बढ़ाओ ॥

ऋषि पंचमी पर जानें क्या है पुजा का शुभ मुहुर्त और इस दिन का महत्व

भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाने वाला ऋषि पंचमी पर्व हमारे जीवन में पवित्रता और ज्ञान का संगम है।

यह भी जाने