नवीनतम लेख

दया करो हे दयालु गणपति (Daya Karo Hey Dayalu Ganpati)

शरण में आये है हम तुम्हारी,

दया करो हे दयालु गणपति,

सम्भालो बिगड़ी दशा हमारी,

दया करों हे दयालु गणपति ॥


ना हम में बल है ना हम में शक्ति,

ना हम में साधन ना हम में भक्ति,

तुम्हारे दर के है हम भिखारी,

दया करों हे दयालु गणपति,

शरण में आये है हम तुम्हारी,

दया करों हे दयालु गणपति ॥


जो तुम पिता हो तो हम है बालक,

जो तुम हो स्वामी तो हम है सेवक,

जो तुम हो ठाकुर तो हम पुजारी,

दया करों हे दयालु गणपति,

शरण में आये है हम तुम्हारी,

दया करों हे दयालु गणपति ॥


भले जो है हम तो है तुम्हारे,

बुरे जो है हम तो है तुम्हारे,

तुम्हारे हो कर भी हम दुखारी,

दया करों हे दयालु गणपति,

शरण में आये है हम तुम्हारी,

दया करों हे दयालु गणपति ॥


शरण में आये है हम तुम्हारी,

दया करो हे दयालु गणपति,

सम्भालो बिगड़ी दशा हमारी,

दया करों हे दयालु गणपति ॥

मंत्र जाप के नियम

हिंदू धर्म में मंत्र जाप को आध्यात्मिक और मानसिक शुद्धता का माध्यम माना जाता है। मंत्र जाप ना सिर्फ मानसिक शांति प्रदान करता है।

कैसे भूलूंगा दादी मैं तेरा उपकार (Kaise Bhulunga Dadi Main Tera Upkar)

कैसे भूलूंगा दादी मैं तेरा उपकार,
ऋणी रहेगा तेरा,

प्रेम हो तो श्री हरि का प्रेम होना चाहिए (Prem Ho to Shri Hari Ka Prem Hona Chahiye)

प्रेम हो तो श्री हरि का प्रेम होना चाहिए
जो बने विषयों के प्रेमी उनको रोना चाहिए

आ जाओ गजानन प्यारे (Aa Jao Gajanan Pyare)

ओ बाबा तेरे भक्त बुलाये,
आ जाओ गजानन प्यारे,

यह भी जाने