नवीनतम लेख

दया करो हे दयालु गणपति (Daya Karo Hey Dayalu Ganpati)

शरण में आये है हम तुम्हारी,

दया करो हे दयालु गणपति,

सम्भालो बिगड़ी दशा हमारी,

दया करों हे दयालु गणपति ॥


ना हम में बल है ना हम में शक्ति,

ना हम में साधन ना हम में भक्ति,

तुम्हारे दर के है हम भिखारी,

दया करों हे दयालु गणपति,

शरण में आये है हम तुम्हारी,

दया करों हे दयालु गणपति ॥


जो तुम पिता हो तो हम है बालक,

जो तुम हो स्वामी तो हम है सेवक,

जो तुम हो ठाकुर तो हम पुजारी,

दया करों हे दयालु गणपति,

शरण में आये है हम तुम्हारी,

दया करों हे दयालु गणपति ॥


भले जो है हम तो है तुम्हारे,

बुरे जो है हम तो है तुम्हारे,

तुम्हारे हो कर भी हम दुखारी,

दया करों हे दयालु गणपति,

शरण में आये है हम तुम्हारी,

दया करों हे दयालु गणपति ॥


शरण में आये है हम तुम्हारी,

दया करो हे दयालु गणपति,

सम्भालो बिगड़ी दशा हमारी,

दया करों हे दयालु गणपति ॥

हे विनय विनायक विनती करा(Hey Vinay Vinayak Vinati Kara)

हे विनय विनायक विनती करा
म्हारे आंगन आप पधारो जी,

ऐ मुरली वाले मेरे कन्हैया, बिना तुम्हारे (Ae Murliwale Mere Kanhaiya, Bina Tumhare )

ऐ मुरली वाले मेरे कन्हैया,
बिना तुम्हारे तड़प रहे हैं,

आदित्य हृदय स्तोत्रम् (Aditya Hridaya Stotram)

ॐ अस्य आदित्यह्रदय स्तोत्रस्य, aaditya hriday stotra

कब है सफला एकादशी

साल 2024 में दिसंबर महीने में पड़ने वाली दूसरी एकादशी को सफला एकादशी कहा जाता है। सफला एकादशी पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है।

यह भी जाने